विराट कोहली इन दिनों अपने करियर के उस मुकाम पर खड़े हैं कि उनकी एक अच्छी पारी से कई रिकॉर्ड बन जाते हैं। ऐसा ही कुछ रांची वनडे में देखने को मिला है। उनकी शतकीय पारी को लगभग 24 घंटे से ज्यादा हो चुके हैं लेकिन रिकॉर्ड लिस्ट खत्म नहीं हो रही है। कोई ना कोई रिकॉर्ड बार-बार सामने आ जाता है। ऐसा ही एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड सामने आया है जिसमें उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया

विराट कोहली ने जहां क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन के किसी एक फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक के रिकॉर्ड को तोड़ा था। वहीं रांची वनडे में प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने के बाद, अब उन्होंने घरेलू सरजमीं पर सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच जीतने के रिकॉर्ड में भी सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है। इस मामले में वह जैक्स कैलिस, रिकी पोंटिंग और शाकिब अल हसन से भी आगे हैं।

IND vs SA: विराट कोहली के शतक से वायरल हुई मिस्ट्री गर्ल कौन? IPL में भी आ चुकी हैं नजर

इंटरनेशनल क्रिकेट में घर पर सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड

  • विराट कोहली- 32
  • सचिन तेंदुलकर- 31
  • जैक्स कैलिस- 31
  • रिकी पोंटिंग- 25
  • शाकिब अल हसन- 25

सचिन तेंदुलकर का एक और रिकॉर्ड खतरे में…

आपको बता दें कि अगर आम बोलचाल में कहें तो विराट कोहली रिकॉर्ड तोड़ने के मामले में हाथ धोकर सचिन तेंदुलकर के पीछे पड़ गए हैं। सचिन ने अपने पूरे करियर में 76 प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीते थे। पूरी दुनिया में किसी भी खिलाड़ी द्वारा इंटरनेशनल क्रिकेट में यह सर्वाधिक नंबर है। वहीं विराट कोहली भी रांची वनडे में प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद 70 तक पहुंच गए हैं।

IND vs SA: विराट कोहली की 135 रन की पारी में बने 5 बड़े रिकॉर्ड, देखें पूरी लिस्ट

विराट का करियर अभी बाकी है और वह आने वाले समय में 6-7 प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीत सकते हैं। यानी अगर वह 7 प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड और जीतते हैं तो सचिन का एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड ध्वस्त हो जाएगा। विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर के अलावा टॉप 10 की इस लिस्ट में रोहित शर्मा भी 7वें स्थान पर काबिज हैं।

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ी

खिलाड़ी देश कार्यकाल मैचपुरस्कार टेस्ट वनडे टी20ई
सचिन तेंदुलकरभारत 1989-20136647614620
विराट कोहलीभारत2008-202555470104416
सनथ जयसूर्याएशिया/श्रीलंका 1989-2011586584486
जैक्स कैलिसअफ्रीका/आईसीसी/दक्षिण अफ्रीका 1995-20145195723322
कुमार संगकाराएशिया/आईसीसी/श्रीलंका 2000-20155945016313
रिकी पोंटिंगऑस्ट्रेलिया/आईसीसी 1995-20125604916321
शाकिब अल हसनबांग्लादेश 2006-20244474562712
रोहित शर्माभारत 2007-20255034542714
शाहिद अफरीदीएशिया/आईसीसी/पाकिस्तान 1996-20185244303211
ब्रायन लाराआईसीसी/वेस्टइंडीज1990-20074304212300