विराट कोहली ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 के 43वें मुकाबले में अर्धशतक लगाया। कोहली ने जब अर्धशतक लगाया उस समय स्टेडियम में उनकी पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भी मौजूद थीं। उनकी इस पारी को देखकर अनुष्का का भी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। बता दें, आईपीएल में विराट कोहली का 14 पारियों के बाद यह अर्धशतक आया है। इस अर्धशतक के साथ ही उन्होंने एक और मील का पत्थर छुआ। वह टी20 क्रिकेट में किसी एक टीम के लिए 50 बार 50 या उससे ज्यादा (50+) रन की पारी खेलने वाले पहले बल्लेबाज बने।
विराट कोहली आईपीएल में अब तक सिर्फ एक टीम (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर) के लिए ही खेले हैं। उन्होंने आईपीएल में अब तक 217 मैच की 209 पारियों में 36.55 के औसत और 129.51 के स्ट्राइक रेट से 6469 रन बनाए हैं। इसमें उनके 43 अर्धशतक और पांच शतक शामिल हैं। इस तरह कोहली आईपीएल में अब तक 48 बार 50 या उससे ज्यादा रन की पारी खेल चुके हैं।
इसके अलावा विराट कोहली ने चैंपियंस लीग टी20 (2011/12) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलते हुए 6 मैच की 6 पारियों में 46.40 के औसत और 145.91 के स्ट्राइक रेट से 232 रन बनाए थे। इसमें उनके 2 अर्धशतक भी शामिल हैं। इस तरह वह टी20 क्रिकेट में किसी एक टीम के लिए 50 बार 50 या उससे ज्यादा रन की पारी खेलने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने।
गुजरात टाइटंस के खिलाफ विराट कोहली की पारी की बात करें तो भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ने 13वें ओवर की तीसरी गेंद पर एक रन लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया। गुजरात टाइटसं के खिलाफ यह ओवर मोहम्मद शमी लेकर आए थे। खास यह था कि विराट के अर्धशतक पूरा करने पर शमी ने भी उन्हें बधाई दी। अर्धशतक पूरा करने के बाद विराट कोहली ने बल्ला उठाकर दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया।
कोहली की पारी को देखकर स्टैंड में मौजूद अनुष्का शर्मा खड़े होकर ताली बजाने लगीं। वह जोर-जोर से विराट कोहली को चीयर कर रही थीं। कोहली की बल्लेबाजी के दौरान वह लगातार अपने पति की हौसलाअफजाई करती दिखीं। नीचे वीडियोज में आप भी शमी को कोहली को बधाई देते और अनुष्का के जश्न मनाने का अंदाज देख सकते हैं।
हालांकि, कोहली की अर्धशतकीय पारी के बावजूद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 170 रन बनाए। गुजरात टाइटंस ने 19.3 ओवर में 4 विकेट पर 174 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।