दुनिया में क्रिकेटर की कमाई के मामले में महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर पहले पायदान पर हैं। उनका नेटवर्थ 1090 करोड़ रुपए हैं। इस मामले में दूसरे पायदान पर भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हैं। धोनी का नेटवर्थ 767 करोड़ है। वहीं, विराट कोहली इस मामले में तीसरे नंबर पर हैं। कोहली का नेटवर्थ 638 करोड़ है। हालांकि, कप्तान के तौर पर सैलरी पाने वाले में विराट दूसरे पायदान पर हैं। उनसे आगे इंग्लैंड के जो रूट हैं।
जो रूट की सैलरी की बात करें तो उन्हें सलाना 8.9 करोड़ रुपए मिलते हैं। इस मामले में कोहली दूसरे नंबर पर हैं। उन्हें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा सैलरी के तौर पर 7 करोड़ रुपए मिलते हैं। ऑस्ट्रेलिया के दो कप्तान एरॉन फिंच (वनडे-टी20) और टिम पेन (टेस्ट) तीसरे पायदान पर हैं। दोनों के 4.8 करोड़ रुपए सलाना मिलते हैं। दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट कप्तान डीन एल्गर चौथे नंबर पर हैं। उन्हें 3.2 करोड़ रुपए मिलते हैं। टीम के सीमित ओवरों के कप्तान टेम्बा बवुमा को 2.5 करोड़ रुपए सैलरी के तौर पर मिलते हैं।
विराट कोहली के साथ मौजूदा समय के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में गिने जाने वाले न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को सलाना 1.77 करोड़ रुपए सैलरी के तौर पर मिलते हैं। वे इस मामले में छठे नंबर पर हैं। इंग्लैंड के इयॉन मॉर्गन 1.75 करोड़ रुपए सैलरी के साथ सातवें, वेस्टइंडीज के सीमित ओवरों के कप्तान कीरोन पोलार्ड 1.73 करोड़ रुपए के साथ आठवें, टेस्ट कप्तान क्रेग ब्रैथवेट 1.39 करोड़ रुपए के साथ नौवें और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम 62.4 लाख रुपए के साथ 10वें नंबर पर हैं।
टॉप-10 से बाहर श्रीलंका के दो कप्तान हैं। 11वें नंबर पर टेस्ट कप्तान दिमुथ करुणारत्ने और 12वें नंबर पर सीमित ओवरों के कप्तान कुसल परेरा हैं। करुणारत्ने को 51 लाख और परेरा को 25 लाख रुपए मिलते हैं। आईसीसी रैंकिंग में विराट कोहली और बाबर आजम ही ऐसे बल्लेबाज हैं जो तीनों फॉर्मेट में टॉप-10 में हैं। क्रिकेट जगत में बाबर और विराट में बराबर तुलना होती है, लेकिन कोहली आंकड़ों में उनसे मीलों आगे हैं।