टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली के लिए साल 2023 शानदार रहा। वह मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के वनडे में सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड तोड़ने में सफल रहे। इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में 35 मैच की 36 पारियों में 66.06 की औसत से 2048 रन बनाए। 8 शतक और 10 अर्धशतक लगाए। पाकिस्तान के स्टार क्रिकेटर बाबर आजम के लिए यह साल कुछ खास नहीं रहा।
वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल में पाकिस्तान के न पहुंच पाने के बाद बाबर की कप्तानी चली गई। बल्ले से भी उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। 35 मैच की 37 पारियों में उन्होंने 39.97 की औसत से 1399 रन बनाए। उन्होंने 3 शतक और 10 अर्धशतक लगाए। 2024 को लेकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने कोहली और बाबर के लिए बड़ी भविष्यवाणी की है। उनका मानना है कि दोनों खिलाड़ियों के 2024 शानदार होगा।
नासिर हुसैन ने विराट कोहली को मेगा स्टार बताया
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की ओर से जारी वीडियो में नासिर हुसैन ने विराट कोहली को मेगा स्टार बताया। उन्होंने कहा कि कोहली के लिए 2023 और वर्ल्ड कप बेहतरीन रहा। उन्होंने बहुत रिकॉर्ड तोड़े, जिसपर ध्यान गया। वह कितनी शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे इस पर किसी का फोकस नहीं गया।
विराट का खेल निखरा दिख रहा है
नासिर ने कहा कि तकनीकी तौर उन्होंने विराट को कभी ऐसे बल्लेबाजी करते नहीं देखा। बल्ले की आवाज, मुंबई में श्रीलंका के खिलाफ वह पारी। वह 5 ऐसी पारी बता सकते हैं, जिनमें कोहली बेहतरीन पोजिशन में थे। यह विराट, भारत और विराट के फैंस के लिए अच्छे संकेत हैं। इसका मतलब है कि वह मानसिक रूप से अच्छा महसूस कर रहे हैं और उनका खेल निखरा दिख रहा है।
बाबर आजम को लेकर क्या बोले नासिर हुसैन
बाबर आजम को लेकर नासिर हुसैन ने कहा कि बाबर आजम और विराट कोहली की काफी तुलना होती है। उन्हें लगता है कि बाबर और पाकिस्तान के लिए यह साल काफी अहम होने वाला है। उन्होंने कप्तानी छोड़ दी है। इससे उनपर से भार कम होगा। वह खूब रन बनाकर पाकिस्तान के लिए बड़ा योगदान दे सकते हैं। पाकिस्तान को उनसे रन की जरूरत है। कैरेबियाई सरजमीं पर टी20 वर्ल्ड कप होगा। पिछली बार टीम फाइनल में पहुंची थी। उसे पूर्व कप्तान से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी।