पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली करियर के खराब दौर से गुजर रहे हैं। क्रिकेट जगत में उनकी फॉर्म चर्चा का विषय है। टीम मैनेजमेंट खराब फॉर्म के मद्देनजर उनको ब्रेक दे रही है। हालांकि, ब्रेक लेने से कोहली को फायदा होने की बजाय नुकसान ज्यादा हो रहा है। उनका औसत गिरता जा रहा है। साल 2019 तक वे 57.15 की औसत से रन बना रहे थे। साल 2020 के बाद 33.55 की औसत रन बनाए हैं। दाएं हाथ का यह बल्लेबाज नवंबर 2019 के बाद से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक नहीं जमा सका है। इंग्लैंड दौर पर टेस्ट, टी-20 और वनडे तीनो में संघर्ष करता नजर आया। इसके बाद उन्हें वेस्टइंडीज और जिंबाब्वे दौर से आराम दे दिया गया।


2022 में विराट कोहली का प्रदर्शन

साल 2022 विराट कोहली के करियर का सबसे खराब साल रहा है। इंटरनेशनल क्रिकेट से लेकर से आईपीएल तक उनका बल्ला खामोश रहा है। वह जिंबाब्वे दौरे से पहले इस साल 17 टी20 अंतरराष्ट्रीय, 1 टेस्ट मैच और 4 वनडे मुकाबले छोड़ चुके हैं। साल 2022 से पहले वे लगातार अर्धशतक लगा रहे थे, लेकिन अब ऐसा नहीं हो पा रहा। मौजूदा साल में उनके आंकड़ों की बात करें तो 8 वनडे, 4 टेस्ट और 4 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में विराट कोहली ने क्रमशः 304, 220 और 81 रन बनाए हैं।

2019 के बाद फॉर्म में गिरावट

2019 के बाद से कोहली का प्रदर्शन में गिरावट आई। साल 2020 से भारतीय टीम ने कुल 96 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले। पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली इनमें से केवल 62 मैचों में टीम का हिस्सा रहे हैं। भारतीय टीम ने कुल 23 टेस्ट, 27 वनडे और 46 टी20 मुकाबले खेले, जबकि कोहली इस दौरान 18 टेस्ट, 20 वनडे और 24 टी20 मैचों में भारतीय टीम का हिस्सा रहे।  2008 से 2019 तक विराट कोहली ने कुल 401 अंतरराष्ट्रीय मैच भारत के लिए खेला है जिसमें 57.15 की औसत से कुल 21444 रन बनाए हैं। इस दौरान कोहली ने बल्ले से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 70 शतक भी लगाए।

शतक का सूखा

वहीं 2020 से अब तक खेले हुए 62 मैचों में विराट के बल्ले से 33.55 की औसत से 2282 रन आए हैं। इस बीच कोहली के बल्ले एक भी शतकीय पारी नहीं आई। 2020 से टेस्ट क्रिकेट में अब तक खेले हुए 18 टेस्ट मैचों में 27.25 की औसत से 872 रन बनाए हैं। 20 वनडे में 36.75 की औसत से 735 रन बनाए हैं, जबकि 24 टी20 में 42.18 की औसत से 675 रन बनाए हैं।

एशिया कप में होगी वापसी

वेस्टइंडीज दौर पर आराम दिए जाने के बाद खबरें थी कि विराट कोहली को जिंबाब्वे दौर पर भेजा जाएगा, ताकि वह फॉर्म हासिल कर सके, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ऐसे में अब उनकी वापसी 28 अगस्त से एशिया कप में होगी। विराट की फॉर्म इस अक्टूबर-नवंबर में आइसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के लिहाज के काफी महत्वपूर्ण है। अगर वह फॉर्म में लौट आते हैं तो टीम को काफी मदद मिलेगी।