भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और नेशनल फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने एक साथ इंस्टाग्राम लाइव चैट पर आए। इस दौरान स्टार फुटबॉलर ने कोहली के कई राज भी खोले। विराट और अनुष्का शर्मा छुट्टी मनाने के लिए भूटान गए हुए थे। उस दौरान एक बार टीम इंडिया के कप्तान ने अनुष्का का साथ छोड़ दिया था। उन्होंने लाइव चैट के दौरान अपनी गलती मान ली। इस दौरान सुनील छेत्री और अनुष्का दोनों काफी देर तक हंसते रहे।

छेत्री ने पूछा, ‘‘भूटान में आप दोनों जॉगिंग कर रहे हो और किसी ने पीछे से नाम लिया विराट तो आप अपनी धर्मपत्नी को छोड़कर भाग गए, क्यों? बीवी ने सारी तैयारी कर ली, भूटान लेकर गई और किसी ने पीछे से आवाज लगाई तो आप उन्हें छोड़कर भाग गए, क्यों?’’ इस पर कोहली ने लाइव चैट के दौरान ही अनुष्का से पूछा, ‘‘ये कौन सी जानकारी आपने उन्हें (छेत्री) को दे दी। इसलिए मुझसे पूछा जा रहा था कि लाइव चैट पर कब आ रहे हो?’’

विराट ने उस घटना को विस्तार से बताते हुए कहा, ‘‘उन्हें लगा कि मैं खो गया हूं। दरअसल, हुआ यह तक उस दौरान काफी भारतीय पर्यटक वहां गए हुए थे। जो हमारे गाईड थे वो पीछे अनुष्का के साथ बाइक के पास थे। मैं साइकल पर था तो तेज चला रहा था। वहां पर काफी भीड़ थी तो किसी ने पीछे से आवाज लगाई। मुझे पता नहीं क्या हुआ मैंने इतना तेज साइकिल चलाया जैसे रेस खत्म करना हो। मैं इतना आगे पहुंच गया कि पता नहीं चला। पीछे देखा तो ये आ नहीं रही थी।’’

इसके आगे कोहली ने बताया, ‘‘पीछे एक गाड़ी थी जो कहीं रुकने पर हमें वापस लेकर जाती है। मैंने उससे पूछा कि मैडम कहां है तो उसने कहा कि वो तो पीछे है। फिर मैं अनुष्का के पास गया। वो गुस्से में थी। मैं बगल में साइकिल चला रहा था, लेकिन वो रोक नहीं रही थी। वो ऐसे कर रही थी जैसे कोई रोड पर आ जाता हो। देख भी नहीं रही थी।’’