भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली इन दिनों पैटरनिटी लीव पर हैं। वे ऑस्ट्रेलिया में चल रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले के बाद भारत वापस लौट आए थे। उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा इसी महीने मां बनने वाली हैं। अनुष्का और विराट ने नए साल के मौके पर पार्टी का आयोजन किया। इसमें टीम इंडिया स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या अपनी वाइफ नताशा स्टेनकोविक के साथ पहुंचे।

विराट के साथ-साथ हार्दिक ने भी इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर किया। कोहली ने लिखा, ‘‘निगेटिव टेस्ट वाले दोस्तों के साथ पॉजिटिव टाइम बिताया! सुरक्षित माहौल में घर पर दोस्तों के साथ रहने से बेहतर कुछ भी नहीं है। यह साल ढेर सारी खुशियां, उम्मीदें और बेहतर स्वास्थ्य लेकर आए। सुरक्षित रहें।’’ कोहली और अनुष्का के अलावा तस्वीर में हार्दिक, नताशा समेत कई अन्य मेहमान भी नजर आ रहे थे। कोहली और अनुष्का इससे पहले डॉक्टर से मिलने गए थे। विराट ने अपनी वाइफ का ख्याल रखने के लिए ही छुट्टी लिया है।

युवराज सिंह को हराकर भारत के ‘सेक्सिएस्ट स्पोर्ट्स पर्सन’ बने थे राहुल द्रविड़, कहा था- ये है मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli)


कोहली के बगैर टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को मेलबर्न टेस्ट में 8 विकेट से हरा दिया। उस जीत के बाद सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। एडिलेड टेस्ट में विराट ने कप्तानी की थी। टीम को मैच में हार का सामना करना पड़ा था। भारतीय टीम दूसरी पारी में शर्मनाक तरीके से 36 रनों पर ही सिमट गई थी। कोहली ने उस मैच की पहली पारी में शानदार प्रदर्शन करते हुए सबसे ज्यादा 74 रन बनाए, लेकिन दूसरी पारी में वो फ्लॉप रहे थे।

कोहली शायद ही साल 2020 को भूल पाएं। करियर की शुरुआत के बाद यह पहला साल है, जब वह एक कैलेंडर ईयर में एक भी शतक नहीं लगा पाए। आईपीएल में उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर का प्रदर्शन शानदार रहा, लेकिन चैंपियन बनने का सपना इस बार भी पूरा नहीं हो पाया। विराट कोहली की अगुआई में इस साल टीम इंडिया ने तीन टेस्ट मैच खेले और तीनों में उसे शिकस्त झेलनी पड़ी। हालांकि, इतनी निराशा हाथ लगने के बाद 2020 उनके लिए बहुत बड़ी उपलब्धि भी लेकर आया। आईसीसी ने उन्हें दशक बेस्ट मेन्स क्रिकेटर चुना। वे दशक के बेस्ट वनडे क्रिकेटर भी चुने गए।