Virat Kohli Anushka Sharma baby girl: अनुष्का शर्मा ने मां बनने के बाद पहली बार बेटी की तस्वीर शेयर की है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी की पहली झलक फैंस को दिखाई। भारतीय कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने बेटी का नाम ‘वामिका’ रखा है। सोशल मीडिया पर अनुष्का, विराट और उनकी बेटी की तस्वीर वायरल हो रही है।

अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम पर विराट और अपनी बेटी के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, “हम प्यार करते हुए एक साथ रहे, हमारे प्यार और विश्वास को ‘वामिका’ के आने से एक नया मुकाम मिला है। कुछ ही मिनटों में आंसू, खुशी, चिंता और आनंद हर एक चीज का एहसास हुआ। हमारी नींद गायब है लेकिन दिल भरा है। आप सभी के प्यार और प्रार्थनाओं के लिए दिल से शुक्रिया।”

11 जनवरी को पापा बनने की खुशखबरी देते हुए विराट कोहली ने लिखा था, ‘‘हम दोनों को यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि आज दोपहर हमारे यहां बेटी हुई है। हम आपके प्यार और शुभकामानओं के लिए दिल से आभारी हैं। अनुष्का और बेटी, दोनों बिल्कुल ठीक हैं।’’


विराट कोहली टीम इंडिया के साथ जुड़ गए हैं। वे इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए चेन्नई में हैं। कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज में नहीं खेल पाए थे। उन्हें पैटरनिटी लीव ली थी। कोहली के रहते हुए भारत एडिलेड में पहला टेस्ट हार गया था। टीम इंडिया दूसरी पारी में 36 रनों पर सिमट गई थी। इसके बाद अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में भारत ने बाकी बचे तीन टेस्ट मैचों में दो जीते और एक ड्रॉ कराया था। टीम इंडिया चार टेस्ट मैचों की सीरीज 2-1 से जीती थी।