विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट के संन्यास ले रहे हैं ऐसी खबरें सामने आ रही हैं। इसमें कितनी सच्चाई है इसका पता लग जाएगा, लेकिन इन सारी बातों के बीच इंग्लैंड की प्रमुख घरेलू प्रथम श्रेणी प्रतियोगिता ‘काउंटी चैंपियनशिप’ के आधिकारिक पेज ने स्टार भारतीय बल्लेबाज कोहली पर कटाक्ष किया है। कोहली ने कथित तौर पर बीसीसीआई को 20 जून से शुरू होने वाले इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले टेस्ट प्रारूप से संन्यास लेने की बात कही है।

काउंटी चैंपियनशिप ने कोहली पर किया कटाक्ष

कोहली का यह फैसला भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के कुछ ही दिनों बाद सामने आया है। सोशल मीडिया पर उनके संन्यास की खबरें आने के बाद, काउंटी चैंपियनशिप ने कोहली पर कटाक्ष करते हुए इंग्लैंड के गेंदबाजों द्वारा स्टंप्स को चटकाने का वीडियो अपलोड किया। काउंटी चैंपियनशिप के आधिकारिक पेज ने वीडियो को कैप्शन के साथ शेयर किया और लिखा- हम आपको दोष नहीं देते विराट।

इंग्लैंड में कोहली का टेस्ट रिकॉर्ड

कोहली का इंग्लैंड में टेस्ट में बहुत अच्छा रिकॉर्ड नहीं है। उन्होंने 17 मैचों (33 पारियों) में 33.21 की औसत से 1096 रन बनाए हैं जिसमें दो शतक और पांच अर्द्धशतक शामिल हैं। इंग्लैंड के कंडीशन में उनका एकमात्र शानदार दौरा 2018 में आया था, जब उन्हें पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने के बाद प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया था। 2018 दौरे पर कोहली ने 10 पारियों में 59.30 की औसत से 593 रन बनाए थे जिसमें दो शतक और तीन अर्द्धशतक शामिल थे।

कोहली के फॉर्म में आई गिरावट

साल 2020 से ही कोहली टेस्ट फॉर्म नीचे की तरफ जा रहा है। उन्होंने 39 मैचों (69 पारियों) में 30.72 की औसत से तीन शतक और नौ अर्द्धशतक के साथ सिर्फ 2028 रन बनाए हैं। 2024 से उनके नाम 11 मैचों (21 पारियों) में 23.15 की औसत से एक शतक और एक अर्द्धशतक के साथ 440 रन हैं। लंबे समय तक खराब फॉर्म के कारण उनके टेस्ट औसत में भी कमी आई है जो 2019 में 54.97 से गिरकर अभी 46.85 का हो गया है।