विंसी प्रीमियर टी10 लीग 2020 का 15वें बॉटनिक गार्डंस रेंजर्स ने फोर्ट शार्लोट स्ट्राइकर्स को 6 रन से हरा दिया। सेंट विंसेंट स्थित किंग्सटन के अर्नोस वेल ग्राउंड पर होने वाले इस मैच में फोर्ट शार्लोट स्ट्राइकर्स  ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी बॉटनिक गार्डंस रेंजर्स ने 10 ओवर में 2 विकेट पर 101 रन बनाए। हेरॉन शॉलो 44 रन बनाकर नाबाद रहे। रोमल करंसी पारी की आखिरी गेंद पर कवर में लपके गए। उन्होंने जार्डन की गेंद पर शॉट मारा, लेकिन उनका बैट दो टुकड़े हो गया है और कवर में खड़े पोप ने शानदार कैच पकड़ने में कोई गलती नहीं की। स्ट्राइकर्स की ओर से रे जार्डन और किर्टोन लाविया ने 1-1 विकेट झटके।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी फोर्ट शार्लोट स्ट्राइकर्स 10 ओवर में 5 विकेट पर 95 रन ही बना पाई। उसकी ओर से गिर्डोन पोप ने एक बार फिर शानदार पारी खेली। उन्होंने 25 रन बनाए। उनके अलावा सीलरॉय विलियम्स ने भी 35 रन बनाए। लेकिन इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज प्रभावी प्रदर्शन नहीं कर पाया। रेंजर्स की ओर से केसरिक विलियम्स और रोमारिया बिब्बी ने 2-2 विकेट लिए।

आज हुए अन्य दो मुकाबले

सुनील अंबरीस ने जड़ा चौका, 8 विकेट से जीता ब्रेकर्स

आखिरी ओवर में डाइवर्स सिर्फ 1 रन बना पाए, हाइकर्स ने 10 रन से जीता मैच

Live Blog

23:38 (IST)26 May 2020
रोमांचक मोड़ पर मुकाबला

नौवें ओवर की तीसरी गेंद पर स्ट्राइकर्स को तगड़ा झटका लगा। ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे सीलरॉन विलियम्स 22 गेंद पर 35 रन बनाकर आउट हो गए। उनकी जगह कीरोन कोटॉय ने क्रीज संभाली है। मैच बहुत ही रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। 

23:30 (IST)26 May 2020
विलियम्स-लाविया क्रीज पर

सातवें ओवर की आखिरी गेंद पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे गिडोर्न पोप आउट हो गए। उन्होंने 3 चौके और एक छक्के की मदद से 20 गेंद में 25 रन की पारी खेली। उनकी जगह किर्टोन लाविया मैदान पर आए हैं। वहीं, दूसरे छोर से सीलरॉन विलियम्स तेज हाथ दिखाने में जुटे हैं। वह अब तक 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 17 गेंद पर 34 रन बना चुके हैं।

23:20 (IST)26 May 2020
विलियम्स-पोप को दिखाना होगा दम

पांच ओवरों का खेल हो चुका है। स्ट्राइकर्स ने एक विकेट के नुकसान 48 रन बना लिए हैं। सी विलियम्स 13 और पोप 23 रन बनाकर खेल रहे हैं। स्ट्राइकर्स का रिक्वायर्ड रन रेट बढ़ता जा रहा है। ऐसे में इन दोनों बल्लेबाजों को तेज हाथ दिखाने होंगे, नहीं तो जीत हाथ से दूर होती जाएगी।

23:13 (IST)26 May 2020
बढ़ा रोमांच

चार ओवरों का खेल हो चुका है। स्ट्राइकर्स का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 40 रन है। गिडोर्न पोप 18 और सीलरॉय विलियम्स 13 रन बनाकर खेल रहे हैं। स्ट्राइकर्स को मैच जीतने के लिए करीब 10 के रनरेट से अभी रन बनाने हैं। ऐसे में यह मैच रोमांचक होता जा रहा है।

23:00 (IST)26 May 2020
पहले ओवर में पहला झटका

स्ट्राइकर्स की ओर से रेनरिक विलियम्स और गिडोर्न पोप ने पारी की शुरुआत की। रेनरिक 3 गेंद पर 2 चौके की मदद से 8 रन ही बना पाए थे कि चौथी गेंद पर के. विलियम्स की गेंद पर बोल्ड हो गए। उनकी जगह केनेथ डंबर बल्लेबाजी के लिए आए। 

22:39 (IST)26 May 2020
रेंजर्स शतक की ओर

नौ ओवरों का मैच हो चुका है। बॉटनिक गार्डंस रेंजर्स ने एक विकेट खोकर 96 रन बना लिए हैं। हेरॉन शॉलो 43 रन पर खेल रहे हैं। ओजिको विलियम्स 30 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उनकी जगह आए रोमल करंसी 10 रन पर खेल रहे हैं। देखते हैं कि रेंजर्स शतक से कितना ज्यादा रन बनाते हैं।

22:27 (IST)26 May 2020
बड़े स्कोर की ओर

डाइवर्स की टीम ने 6 ओवर में 62 रन बना लिए हैं। दोनों ओपनर अभी भी क्रीज पर हैं। शॉलो 31 और विलियम्स 24 रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों बल्लेबाज टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाना चाहेंगे। डाइवर्स की टीम यहां से अगले 4 ओवर में कम से कम 40 रन और बनाना चाहेगी।

22:19 (IST)26 May 2020
शॉलो-विलियम्स जमे

डाइवर्स के ओपनर हेरान शॉलो और ओजिको विलियम्स क्रीज पर टिक गए हैं। दोनों ने 4 ओवर में 41 रन की साझेदारी कर ली है। शॉलो 22 और विलियम्स 11 रन पर हैं। स्ट्राइकर्स की गेंजबाजी में अनुशासन नहीं दिख रहा। उन्होंने कई अतिरिक्त रन लुटाए हैं।

22:13 (IST)26 May 2020
आक्रामक शुरुआत

बॉटनिक गार्डन रेंजर्स के हेरान शॉलो और ओजिको विलियम्स ने टीम के तेज शुरुआत दी। पहले ओवर में 11 तो दूसरे ओवर में 7 रन बनाए। दोनों बल्लेबाजों ने इस दौरान एक-एक चौका लगाया। शॉलो बेहतरीन फॉर्म में हैं। वे बड़ी पारी खेल सकते हैं।

22:00 (IST)26 May 2020
फोर्ट शार्लोट स्ट्राइकर्स की प्लेइंग इलेवन

केनरॉय विलियम्स, गिड्रॉन पोप, रेनरिक विलियम्स, रोनाल्ड स्कॉट, केरोन कॉटॉय, किर्टोन लाविया, सिलरॉय विलियम्स, रे जॉर्डन, चेलसन स्टो, सिल्वन स्पेंसर, रशीद फ्रेडरिक।

21:58 (IST)26 May 2020
बॉटनिक गार्डन रेंजर्स की प्लेइंग इलेवन

रोमेल करेंसी, ओजिको विलियम्स, हेरान शॉलो, एटिकस ब्राउन, केसरिक विलियम्स, केनेथ डंबर, केविन अब्राहम, रोमारियो बिबी, नाइजेल स्मॉल, किमली विलियम्स, कैसनल मॉरिस।