विंसी प्रीमियर टी10 लीग 2020 का 14वां मैच डार्क व्यू एक्स्प्लोर्स और साल्ट पॉन्ड ब्रेकर्स के बीच सेंट विंसेंट स्थित किंग्सटन के अर्नोस वेल ग्राउंड पर खेला गया। डार्क व्यू एक्स्प्लोर्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी।
डार्क व्यू एक्स्प्लोर्स ने 10 ओवर में 3 विकेट पर 73 रन बनाए। उसके लिए कप्तान लिंडन जेम्स और शमोन हूपर ने क्रमशः 20 और 32 रनों का योगादन दिया। ब्रेकर्स की ओर से डेलरॉन जॉनसन, डोनवेल हेक्टर और वेसरिक स्ट्रफ ने 1-1 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी साल्ट पॉन्ड ब्रेकर्स ने 8.2 ओवर में 2 विकेट पर 77 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। टूर्नामेंट में उसकी यह लगातार पांचवीं जीत है। इस जीत से उसके 10 अंक हो गए। वह अंक तालिका में टॉप पर बनी हुई है।
आखिरी ओवर में डाइवर्स सिर्फ 1 रन बना पाए, हाइकर्स ने 10 रन से जीता मैच
ब्रेकर्स की ओर से सुनील अंबरीस ने पहले किफायती गेंदबाजी की। बाद में उर्नेल थॉमस के साथ मिलकर टीम के सिर जीत का सेहरा बांधा। उन्होंने 22 गेंद पर 39 और थॉमस ने 16 गेंद पर 26 रन बनाए। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए नाबाद 59 रन की साझेदारी की। साल्ट पॉन्ड ब्रेकर्स ने अपना पहला मैच 3 विकेट, दूसरा मैच 21 रन, तीसरा मैच 25 रन और चौथा मैच 49 रन से जीता था।
छठा और सातवां ओवर ब्रेकर्स के लिए शानदार रहा। सुनील और उर्नेल थॉमस ने इन दो ओवरों में 32 रन जोड़े। इसके साथ ही ब्रेकर्स का स्कोर 7 ओवर में 60 रन हो गया। उसे जीत के लिए अब सिर्फ 14 रनों की जरूरत है, जबकि उसके 8 खिलाड़ी आउट होने बाकी हैं।
पांच ओवरों का खेल हो चुका है, लेकिन ब्रेकर्स का स्कोर अभी 30 रन भी नहीं पहुंचा है। लक्ष्य छोटा है, इसके बावजूद इसी रफ्तार से वे खेलते रहे तो जीत मुश्किल हो सकती है। जाहिर है कप्तान सुनील अंबरीस को दम दिखाना होगा।
दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर ब्रेकर्स का पहला विकेट गिरा। कादिर नेड बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। कादिर के आउट होने पर सुनील अंबरीस फिर से बल्लेबाजी के लिए लौटे। वे पहले ओवर में रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन चले गए थे। दूसरे छोर पर डोनवेल हेक्टर हैं। कादिर का विकेट केमरॉन स्ट्रफ ने लिया।
साल्ट पॉन्ड ब्रेकर्स की ओर से कप्तान सुनील अंबरीश और कादिर नेड ने पारी की शुरुआत की। एक्स्प्लोर्स के लिए डेरियस मॉर्टिन पहला ओवर लेकर आए। उनके इस ओवर में सुनील अंबरीस को रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौटना पड़ा। उनकी जगह डोनवेल हेक्टर क्रीज पर आए।
कप्तान लिंडन जेम्स और शमोन हूपर के क्रमशः 20 और 32 रनों की मदद से डार्क व्यू एक्स्प्लोर्स ने साल्ट पॉन्ड ब्रेकर्स को जीत के लिए 74 रन का लक्ष्य दिया। एक्स्प्लोर्स ने 10 ओवर में 3 विकेट पर 73 रन बनाए। ब्रेकर्स की ओर से डेलरॉन जॉनसन, डोनवेल हेक्टर और वेसरिक स्ट्रफ ने 1-1 विकेट लिए।
7 ओवरों का खेल हो चुका है। डार्क व्यू एक्स्प्लोर्स ने एक विकेट खोकर 50 से ज्यादा रन बना लिए हैं। आउट होने वाले बल्लेबाज शमोन हूपर रहे। उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 26 गेंद पर 32 रन बनाए। उन्हें हेक्टर ने अपनी ही गेंद पर कैच आउट किया। उनकी जगह कप्तान लिंडन जेम्स बल्लेबाजी करने आए हैं।
पांच ओवर का खेल हो चुका है। शमोन हूपर और डेरोन ग्रीव्स अभी खेल रहे हैं। ब्रेकर्स के गेंदबाजों ने काफी कोशिश की है, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल पाई है। हालांकि, एक्स्प्लोर्स का रन रेट बहुत ज्यादा नहीं है। उन्होंने 5 ओवर में अब तक सिर्फ 32 रन ही बनाए हैं।
डार्क व्यू एक्स्प्लोर्स की ओर से डेरोन ग्रीव्स और शमोन हूपर ने पारी की शुरुआत की। साल्ट पॉन्ड ब्रेकर्स की ओर से डेलरॉन जॉनसन पहला ओवर लेकर आए। दूसरा ओवर कप्तान सुनील अंबरीस ने फेंका। पहले ओवर में हूपर और ग्रीव्स ने 8 रन जोड़े।
साल्ट पॉन्ड ब्रेकर्स : सिओन स्वीन, सुनील अंबरीस (कप्तान), कादिर नेड, क्रिस्टॉय जॉन, डॉनवेल हेक्टर, उर्नेल थॉमस, डेलोर्न जॉनसन, जावेद हैरी, वेसरिक स्ट्रॉ, बेनिंटन स्टेपलटन, रिकफोर्ड वाकर।
डार्क व्यू एक्स्प्लोरर्स : लिंडन जेम्स (विकेटकीपर), ए. थॉमस, डेरोन ग्रीव्स, कोडी हॉर्न, जे विलियम्स, शमोन हूपर, सीलरोन विलियम्स, डेरियस मॉर्टिन, डेवियान बर्नम, के. ओजे मैथ्यूज, केमरॉन स्ट्रफ।