Vijay Hazare Trophy 2024-25: विजय हजारे ट्रॉफी के इस सीजन में तीसरे चरण के मुकाबले में रिंकू सिंह की कप्तानी में यूपी का सामना तमिलनाडु के साथ हुआ और इस मैच में यूपी को 114 रन के अंतर से करारी हार मिली। तमिलनाडु के लिए इस टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज शाहरुख खान ने गजब की पारी खेली और टीम की जीत के नायक रहे। शाहरुख खान को उनकी शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

इस मैच में यूपी के कप्तान रिंकू सिंह ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था और फिर तमिलनाडु ने पहले खेलते हुए 47 ओवर में 5 विकेट पर 284 रन बनाए थे। इसके जवाब में यूपी की टीम 32.5 ओवर में 170 रन पर आउट हो गई। इस मैच को बारिश की वजह से 47-47 ओवर का कर दिया गया था।

शाहरुख खान ने खेली नाबाद 132 रन की पारी

इस मैच में तमिलनाडु के मध्यक्रम के बल्लेबाज शाहरुख खान ने गजब की बल्लेबाजी की और छठे नंबर पर आकर तूफान मचा दिया। उन्होंने इस मैच में पहली पारी में 7 छक्के और 13 चौकों की मदद से नाबाद 132 रन बनाए और इस दौरान उन्होंने 85 गेंदों का सामना किया। शाहरुख खान का साथ सांतवें नंबर पर बैटिंग करने आए मो. अली ने दिया और उन्होंने 75 गेंदों पर नाबाद 76 रन की पारी खेल दी। इस दौरान अली ने एक छक्का और 8 चौके लगाए।

इस मैच में तमिलनाडु के 5 विकेट 68 रन पर ही गिर गए थे, लेकिन इसके बाद शाहरुख और अली ने मिलकर छठे विकेट के लिए नाबाद 216 रन की साझेदारी की। इस टीम के ओपनर बल्लेबाज एन जगदीशन डक पर आउट हो गए तो वहीं तुषार रहेजा ने 15 रन की पारी खेली। प्रदोष पॉल भी डक पर आउट हो गए जबकि बाबा इंद्रजीत ने 27 रन तो वहीं विजय शंकर ने 16 रन की पारी खेली। यूपी के लिए यश दयाल ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए।

रिंकू सिंह ने खेली कप्तानी पारी

यूपी के लिए रिंकू सिंह ने कप्तानी पारी खेलते हुए टी20 के अंदाज में बल्लेबाजी की और उन्होंने 43 गेंदों पर 2 छक्के और 6 चौकों की मदद से 55 रन बनाए। रिंकू टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे जबकि प्रियम गर्ग ने 48 रन बनाए जबकि नितीश राणा ने 17 रन की पारी खेली। तमिलनाडु के लिए संदीप वॉरियर, विजय शंकर और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट झटके।

इस बीच आपको बता दें कि विजय हजारे ट्रॉफी के इस सीजन में तीसरे चरण के मुकाबले में मुंबई को 9 विकेट से जीत मिली। इस मैच में श्रेयस अय्यर की जगह मुंबई टीम की कप्तानी शार्दुल ठाकुर ने की थी। मुंबई ने अरुणाचल प्रदेश को सिर्फ 73 रन पर आउट कर दिया और मैच में बड़ी जीत दर्ज की।