भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या 50 ओवर के क्रिकेट में 14 महीने बाद वापसी को तैयार हैं। वह शनिवार (27 दिसंबर) से विजय हजारे ट्रॉफी (VHT) में बड़ौदा की टीम से खेलते दिखेंगे। वनडे वर्ल्ड कप 2024 में भारत-बांग्लादेश के बीच मैच के दौरान वह चोटिल हो गए थे। इसके बाद से वह केवल टी20 क्रिकेट खेले हैं।

बड़ौदा की टीम का जब विजय हजारे ट्रॉफी के लिए चयन हुआ तब हार्दिक पंड्या का चयन नहीं हुआ था। तब खबरें सामने आई थीं कि वह नॉकआउट स्टेज में खेलते दिख सकते हैं। अब वह बड़ौदा की टीम से जुड़ गए हैं। हार्दिक के भाई क्रुणाल पंड्या की अगुआई वाली बड़ौदा टीम इस समय हैदराबाद में है। वह शनिवार को बंगाल से भिड़ेगी। टीम ने अब तक दो मैच खेले हैं, जिसमें से दोनों में उन्हें जीत मिली है। पहले राउंड में त्रिपुरा के खिलाफ और दूसरे राउंड में केरल के खिलाफ जीत मिली।

चैंपियंस ट्रॉफी पर निगाहें

बंगाल के साथ होने वाला मैच पांच दिन के अंतराल के बाद उनका तीसरा राउंड मैच होगा। विजय हजारे ट्रॉफी में हार्दिक पंड्या की भागीदारी बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि चैंपियंस ट्रॉफी (फरवरी-मार्च में) नजदीक है। संभावना है कि हैदराबाद में भी चयनकर्ता उन पर नजर रखेंगे। 31 साल के हार्दिक पंड्या ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के सात मैचों में हिस्सा लिया। इसमें बड़ौदा सेमीफाइनल में पहुंचा। उन सात मैचों में पंड्या ने 246 रन बनाए और छह विकेट लिए।

क्यों नहीं खेल रहे थे हार्दिक पंड्या

बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) के सचिव अजीत लेले ने शुक्रवार रात क्रिकबज को बताया, ” उनके कुछ निजी मुद्दे थे और इसी वजह से वे पहले कुछ मैचों के लिए उपलब्ध नहीं थे। वे हैदराबाद पहुंच गए हैं और कल खेलेंगे। उन्होंने कोच मुकुंद परमार से कुछ चर्चा की है और अब से खेलेंगे।” परमार ने यह भी पुष्टि की कि पंड्या बंगाल के खिलाफ खेलेंगे। बड़ौदा के लिए अन्य खेल बिहार, मध्य प्रदेश और दिल्ली के खिलाफ होंगे। हार्दिक पंड्या के विजय हजारे ट्रॉफी को लेकर पहले का अपडेट पढ़ने के लिए क्लिक करें