Vijay Hazare Trophy 2024-25: विजय हजारे ट्रॉफी के इस सीजन में मुंबई की टीम को छठे लीग मैच में 163 रन से बड़ी जीत मिली। मुंबई ने पुडुचेरी के खिलाफ ये मैच खेला था और इस मैच में मुंबई के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कप्तानी पारी खेलते हुए शतक लगाया था और वो प्लेयर ऑफ द मैच भी चुने गए।

इस मैच में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी की थी और फिर 50 ओवर में 9 विकेट पर 290 रन बनाए थे। पुडुचेरी की टीम को जीत के लिए 291 रन का टारगेट मिला था, लेकिन मुंबई की धारदार गेंदबाजी के आगे ये टीम 127 रन पर 27.2 ओवर में ही ढेर हो गई। ये मुंबई का छठे मैच में से चौथी जीत रही और ये टीम 16 अंक के साथ ग्रुप सी की अंकतालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई।

श्रेयस अय्यर बने प्लेयर ऑफ द मैच

पुडुचेरी के खिलाफ मुंबई ने पहले बैटिंग की थी, लेकिन टीम ने अपने पहले 5 विकेट 82 रन पर गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर ने बेहतरीन पारी खेलते हुए नाबाद 137 रन ठोक डाले। उन्होंने मुंबई की पारी को पूरी तरह से संभाल लिया और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने का काम भी किया। श्रेयस ने 133 गेंदों पर ये पारी खेली थी और इस दौरान उन्होंने 4 छक्के और 16 चौके भी लगाए। मुंबई के लिए अथर्व अंकोलकर ने 43 रन की पारी खेली थी।

शार्दुल ठाकुर ने लिए 3 विकेट

मुंबई के खिलाफ पुडुचेरी की टीम संघर्ष करती हुई नजर आई और फिर 127 रन पर आउट हो गई। इस टीम के लिए आकाश करगावे ने शानदार पारी खेली और 54 गेंदों पर 3 छक्के और 5 चौकों की मदद से 54 रन ही बनाए, लेकिन टीम को जीत दिलाने के लिए ये नाकाफी रहा। मुंबई के लिए शार्दुल ठाकुर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए जबकि सूर्यांश शेडगे और आयुष महात्रे ने 2-2 विकेट हासिल किए। हर्ष तन्ना, अथर्व अंकोलकर और विनायक को एक-एक सफलता मिली।

इस बीच आपको बता दें कि हैदराबाद के इस बल्लेबाज ने पंजाब के लिए खेलते हुए विजय हजारे ट्रॉफी के इस सीजन में अपना हैट्रिक शतक पूरा किया।