मंगलवार यानी 14 दिसंबर को विजय हजारे ट्रॉफी का लीग चरण खत्म हो गया। प्री-क्वार्टर और क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली 14 में से 11 टीमों के नाम फाइनल हो चुके हैं। खास बात यह है कि लीग चरण में 5 में से 4 मैच में शतक लगाने वाले ऋतुराज गायकवाड़ की टीम का नाम इस लिस्ट में नहीं हैं। वहीं, मध्य प्रदेश के वेंकटेश अय्यर की टीम को भी आखिरी-8 में जगह बनाने के लिए प्री-क्वार्टर फाइनल में उत्तर प्रदेश की चुनौती तोड़नी होगी।

प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले 19 दिसंबर को जयपुर में सुबह 9 बजे से खेले जाने हैं। वेंकटेश अय्यर की मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की भिडंत टूर्नामेंट के तीसरे प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में होनी है। रविवार को होने वाले प्री-क्वार्टर फाइनल के बाद 21 और 22 दिसंबर को क्वार्टर फाइनल मुकाबले होंगे। 26 दिसंबर को होने वाले फाइनल से पहले 24 दिसंबर को दोनों सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे।

टूर्नामेंट के फॉर्मेट के अनुसार, एलीट ग्रुप से 5 टीमें हिमाचल प्रदेश, तमिलनाडु, सौराष्ट्र, केरल और सर्विसेज के टेबल टॉपर्स ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। एलीट डिवीजन से दूसरे स्थान पर रहने वाली टीमें – विदर्भ, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान और प्लेट ग्रुप विजेता त्रिपुरा की टीमें क्वार्टर फाइनल के शेष तीन स्थानों के लिए प्री-क्वार्टर फाइनल में आमने-सामने होंगी।

50 ओवर के इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में इस साल काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। गत चैंपियन मुंबई 5 में से सिर्फ एक मैच ही जीत पाई। वह पांडिचेरी के खिलाफ मैच 19 रन से हार गई। खिताब की दावेदार मानी जा रहीं दिल्ली भी नॉकआउट चरण में पहुंचने में असफल रही।

वह सौराष्ट्र के खिलाफ 4 विकेट की हार के बाद अपने 5 में से सिर्फ दो मैच में जीत के साथ प्रतियोगिता से बाहर हो गई। भारत के स्टार ओपनर और दिल्ली से खेल रहे शिखर धवन टूर्नामेंट में अपनी छाप छोड़ने और राष्ट्रीय टीम में वापसी का दावा मजबूत करने में विफल रहे। सौराष्ट्र और त्रिपुरा ही ऐसी दो टीमें रहीं, जो नॉकआउट में अपराजित रहीं।

ये है विजय हजारे ट्रॉफी 2021-22 नॉकआउट स्टेज का शेड्यूल

नॉकआउट मुकाबलेटीमेंतारीखसमयस्थान
प्री-क्वार्टर फाइनल 1विदर्भ बनाम त्रिपुरा19 दिसंबर सुबह 9:00 बजे से जयपुर
प्री-क्वार्टर फाइनल 2कर्नाटक बनाम राजस्थान19 दिसंबर सुबह 9:00 बजे से जयपुर
प्री-क्वार्टर फाइनल 3उत्तर प्रदेश बनाम मध्य प्रदेश19 दिसंबर सुबह 9:00 बजे से जयपुर
क्वार्टरफाइनल 1हिमाचल प्रदेश बनाम अभी तय नहीं21 दिसंबर सुबह 9:00 बजे से जयपुर
क्वार्टरफाइनल 2तमिलनाडु बनाम अभी तय नहीं21 दिसंबर सुबह 9:00 बजे से जयपुर
क्वार्टरफाइनल 3सौराष्ट्र बनाम अभी तय नहीं22 दिसंबर सुबह 9:00 बजे से जयपुर
क्वार्टरफाइनल 4केरल बनाम सर्विसेज22 दिसंबर सुबह 9:00 बजे से जयपुर
सेमी फाइनल 1अभी तय नहीं24 दिसंबरसुबह 9:00 बजे सेजयपुर
सेमी फाइनल 2अभी तय नहीं24 दिसंबरसुबह 9:00 बजे सेजयपुर
फाइनलअभी तय नहीं26 दिसंबरसुबह 9:00 बजे सेजयपुर