विजय हजारे ट्रॉफी 2023 में हरियाणा और बंगाल के बीच 11 दिसंबर को पहले क्वार्टर मैच में युजवेंद्र चहल ने शानदार गेंदबाजी की। साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में इस लेग स्पिनर को चुना गया है। इससे पहले उन्होंने 10 ओवर में 37 रन देकर 4 विकेट लिए और हरियाणा को बंगाल को कम स्कोर पर रोकने में मदद की। पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद बंगाल की टीम 225 रन पर ही सिमट गई।
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के ऑक्शन से पहले ट्रेड के जरिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)पहुंचने वाले शाहबाज अहमद को छोड़कर बंगाल के किसी बल्लेबाज का बल्ला नहीं चला। उन्होंने जूझारू शतक लगाया। इस ऑलराउंडर ने 4 चौके और 4 छक्के की मदद से 118 गेंद पर 100 रन बनाए। उनके आलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका।
बंगाल ने 93 रन पर गंवा दिए थे 5 विकेट
बंगाल की टीम 25.1 ओवर में 93 रन पर 5 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी। इसके बाद बाएं हाथ के बल्लेबाज शाहबाज अहमद ने शतक जड़ा। राहुल तेवतिया ने आखिरी ओवर किया। इस ओवर में शाहबाज ने 115 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। इसी ओवर में वह आउट भी हुए।
शाहबाज ने प्रदीप्त प्रमाणिक के साथ 52 रन की साझेदारी की
शाहबाज ने प्रदीप्त प्रमाणिक के साथ सातवें विकेट के लिए 52 रनों की साझेदारी भी की, जिन्होंने निचले क्रम में 21 रनों की पारी खेली। अभिषेक पोरेल, सुदीप कुमार घरामी, अनुस्तुप मजूमदार और करण लाल ने क्रमशः 24, 21, 14 और 13 रन बनाए, लेकिन उनमें से कोई भी अपनी शुरुआत को सफल नहीं बना सका।
चहल ने 4 तो तेवतिया ने 2 विकेट लिए
हरियाण की ओर से युजवेंद्र चहल 10 ओवर में 37 रन देकर 4 विकेट झटके। इसके अलावा तेवतिया और सुमित कुमार ने दो-दो विकेट लिए। निशांत सिंधू ने 1 विकेट लिया। चहल ने अनुस्तुप मजूमदार, ऋतिक चौधरी, प्रदीप्त प्रमाणिक और मोहम्मद कैफ का विकेट झटका। साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले खुद को साबित किया।