विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy 2021) का फाइनल मुकाबला खेला जा चुका है। टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में पृथ्वी शॉ पहले और देवदत्त पडिक्कल दूसरे स्थान पर हैं। पृथ्वी ने 8 मैच में 827 रन बनाए। वहीं, पडिक्कल ने 7 मैच में 737 रन बनाए है। इन दोनों ने टीम इंडिया के लिए अपना दावा ठोक दिया है। पृथ्वी टीम से बाहर हुए थे और अब वे टीम में फिर से चुने जा सकते हैं। उनके अलावा कई खिलाड़ी हैं जिन्हें राष्ट्रीय चयनकर्ता बुलावा भेज सकते हैं।
देवदत्त पडिक्कल: आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की ओर से खेलने वाले कर्नाटक के इस बल्लेबाज के लिए विजय हजारे ट्रॉफी शानदार रहा है। पडिक्कल ने 7 मैच में 737 रन बनाए। उनका औसत 147.4 और स्ट्राइक रेट 95.96 का रहा। पृथ्वी शॉ (827) के बाद वे सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर रहे। उन्होंने 4 शतक और तीन अर्धशतक लगाए। पडिक्कल के लिए आईपीएल 2020 में भी शानदार रहा था। उन्होंने 15 मैच में 473 रन बनाए थे।
धवल कुलकर्णी: पृथ्वी शॉ ने मुंबई को चैंपियन बनाने के लिए बल्लेबाजी में जिस तरह का योगदान दिया है वैसा ही गेंदबाजी में धवल कुलकर्णी ने दिया है। 32 साल के इस तेज गेंदबाज ने 6 मैच में 14 विकेट लिए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 19 का रहा। उनकी इकॉनमी रेट 3.72 का रहा। धवल ने 10 मेडन ओवर भी किए हैं। घवल का औसत 11.78 सबसे बेहतर था। धवल भारत के लिए 12 वनडे मैच में 19 और 2 टी20 मैच में 3 विकेट लिए हैं। वे पिछली बार 2016 में टीम इंडिया के लिए खेले थे। उन्होंने एक बार फिर से भारतीय टीम के लिए दावा ठोका है।
क्रुणाल पंड्या: बड़ौदा के कप्तान क्रुणाल ने भी चयनकर्ताओं को संदेश भेज दिया है। इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया लगातार प्रयोग कर रही है। क्रुणाल ने 5 मैच में 129.33 की औसत से 388 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 117.93 का रहा। गेंदबाजी में उन्होंने 5 विकेट लिए। सीजन में उन्होंने दो शतक और दो अर्धशतक लगाए हैं।
ऋषि धवन: भारत के लिए 3 वनडे और एक टी20 मैच खेल चुके ऋषि ने विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने 5 मैच में 16 विकेट अपने नाम किए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 14.5 और इकॉनमी रेट 5.45 रहा। उन्होंने 150 से ज्यादा रन भी बनाए। ऋषि टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों में तीसरे स्थान पर थे। वे 2016 के बाद से टीम इंडिया के लिए नहीं खेले हैं।