Vijay Hazare Trophy 2025-26: विजय हजारे ट्रॉफी 2025 के 5वें चरण के मुकाबले में महाराष्ट्र ने मुंबई को 128 रन के बड़े अंतर से हरा दिया। महाराष्ट्र की जीत में टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और ओपनर पृथ्वी शॉ की अर्धशतकीय पारी के साथ ओपनर अर्शिन कुलकर्णी की शतकीय पारी का बड़ा योगदान रहा। मुंबई के ओपनर यशस्वी जायसवाल इस मैच में नहीं चल पाए।

इस मुकाबले में महाराष्ट्र ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था और फिर इस टीम ने 50 ओवर में 4 विकेट पर 366 रन का विशाल स्कोर बनाया। मुंबई को जीत के लिए 367 रन का बड़ा टारगेट मिला था, लेकिन इस टीम की बैटिंग पूरी तरह से धराशाई हो गई और ये टीम 42 ओवर में 238 रन पर आउट हो गई और शार्दुल ठाकुर की टीम को हार मिली।

तिलक-ऋतुराज बाहर, श्रेयस की वापसी; न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान

अर्शिन का शतक, पृथ्वी-ऋतुराज के अर्धशतक

मुंबई के खिलाफ महाराष्ट्र के बल्लेबाजों ने जमकर रन बनाए। टीम के ओपनर पृथ्वी शॉ ने एक छक्का और 10 चौकों की मदद से 71 रन की पारी खेली जबकि दूसरे ओपनर अर्शिन ने 114 गेंदों पर 3 छक्के और 11 चौकों के साथ 114 रन की पारी खेली। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने भी 66 रन बनाए जबकि रामकृष्ण घोष 27 गेंदों 64 रन बनाकर नाबाद रहे। मुंबई के लिए तुषार देशपांडे ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए।

नहीं चले यशस्वी जायसवाल

महाराष्ट्र के खिलाफ मुंबई की बल्लेबाजी ज्यादा अच्छी नहीं रही। इस टीम के लिए अंगकृष रघुवंशी ने सबसे ज्यादा 92 रन की पारी खेली जबकि सिद्धेश लाड ने भी 52 रन की बेहतरीन पारी खेली। टीम के ओपनर यशस्वी जायसवाल ने निराश किया और उन्होंने 9 गेंदों पर सिर्फ 3 रन बनाए और अपना विकेट गंवा दिया। महाराष्ट्र के लिए प्रदीप दाधे ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए। अर्शिन कुलकर्णी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

IND U19 vs SA U19: वैभव पहले ही मैच में हुए चारों खाने चित, साउथ अफ्रीका की धरती पर नहीं चला बल्ला