कर्नाटक के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल ने विजय हजारे ट्रॉफी में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए चार मैचों में अ तीसरा शतक जड़ दिया। उन्होंने भारत की वनडे टीम के लिए दावेदारी पेश कर दी है। 25 साल के इस खिलाड़ी ने अहमदाबाद के एडीएसए रेलवे क्रिकेट ग्राउंड में पुडुचेरी के खिलाफ 116 गेंदों पर 113 रन की शानदार पारी खेली और एक बार फिर टीम को अच्छी शुरुआत दी।
पडिक्कल का यह शतक झारखंड के खिलाफ 147 और केरल के खिलाफ 124 रन बनाने के बाद आया है। इस सीजन में वह केवल तीसरे मैच में फेल रहे। उन्होंने 12 गेंदों पर 22 रन बनाए थे। टूर्नामेंट के चार मैचों में बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अब तक 405 रन बनाए हैं। पडिक्कल के अलावा कर्नाटक के कप्तान मयंक अग्रवाल ने भी शतक लगाया। उन्होंने 124 गेंदों पर 132 रन ठोके।
ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार 124 रनों की पारी खेली
उत्तराखंड के खिलाफ महाराष्ट्र के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार 124 रनों की पारी खेलकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचने में मदद की। पहले बैटिंग करते हुए गायकवाड़ ने 113 गेंदों में 124 रन बनाए। उनके शतक और सत्यजीत बच्चाव (56) और रामकृष्ण घोष (47) के योगदान की बदौलत महाराष्ट्र ने अपने 50 ओवरों में 7 विकेट पर 331बनाए। हालांकि, उत्तराखंड ने आखिर में विकेट लेकर वापसी की कोशिश की, लेकिन ऋतुराज ने बड़े स्कोर नींव रख दी थी।
ऋषभ पंत फेल
दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत का बल्ला एक फिर नहीं चला। पंत अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पाए। ओड़िशा के खिलाफ 273 रनों के लक्ष्य के जवाब में दिल्ली ने 18.1 ओवर में 75 रन पर 6 विकेट गंवा दिया। पंत नंबर 4 पर बल्लेबाजी के लिए उतरे। वह 28 गेंद पर 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 24 रन बनाकर आउट हुए।
