Vijay Hazare Trophy 2024-25: विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट के इस सीजन के दूसरे राउंड में बड़ोदा ने केरल के खिलाफ दमदार बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 4 विकेट पर 403 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। केरल को इस स्कोर तक पहुंचाने में निनाद अश्विन कुमार राठवा की शतकीय पारी साथ ही पार्थ कोहली और कप्तान क्रुणाल पांड्या की अर्धशतकीय पारी का बड़ा योगदान रहा।

आपको बता दें कि फिलहाल बड़ोदा की टीम में भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या नहीं खेल रहे हैं और वो आखिरी चरण के मुकाबले में खेलेंगे तो वहीं केरल की टीम में संजू सैमसन नहीं खेल रहे हैं। हालांकि संजू बाद में खेलेंगे या नहीं इसको लेकर कुछ साफ नहीं है। संजू सैमसन के नहीं होने का असर केरल की टीम पर साफ नजर आ रहा है और विजय हजारे में इस टीम की कप्तानी सलमान निजार कर रहे हैं।

अश्विन का शतक, क्रुणाल-कोहली ने लगाए अर्धशतक

इस मैच में केरल ने टॉस जीता था और फिर गेंदबाजी करने का फैसला किया, लेकिन इस टीम का ये फैसला उनके लिए सही साबित नहीं हो पाया और बड़ोदा के बल्लेबाजों में इस टीम के गेंदबाजों के खिलाफ जमकर रन बनाए। केरल के खिलाफ बड़ोदा के ओपनर बल्लेबाज निनाद अश्विन कुमार राठवा ने 3 छक्के और 19 चौकों की मदद से 99 गेंदों पर 136 रन की तूफानी पारी खेल दी।

अश्विन के शतक के बाद पार्थ कोहली ने भी अच्छी बल्लेबाजी की और 3 छक्के और 3 चौकों की मदद से 72 रन ठोक दिए। टीम के कप्तान क्रुणाल पांड्या काफी लय में नजर आए और उन्होंने 3 छक्के और 7 चौकों की मदद से 54 गेंदों पर नाबाद 80 रन की पारी खेली जबकि वी सोलंकी ने 25 गेंदों पर 46 रन ठोक दिए। भानु पनिया ने आखिरी समय पर तेज खेलते हुए 15 गेंदों पर नाबाद 37 रन बनाए और टीम के स्कोर को 400 के पार पहुंचा दिया। इस मैच में केरल को जीत के लिए 404 रन का बड़ा लक्ष्य मिला है।

इस बीच आपको बता दें कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहले वनडे मुकाबले में वेस्टइंडीज को 211 रन के बड़े अंतर से हरा दिया और भारत की जीत में स्मृति मंधाना और तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ने बड़ी भूमिका निभाई।