Asia Cup Final 2025: एशिया कप फाइनल 2025 के बाद हुए ड्रामे के बाद भारतीय कप्तान सूर्युकमार यादव ने पोस्ट मैच प्रेस कांफ्रेंस में पाकिस्तान के पत्रकार का जमकर मजाक उड़ाया और उनके सवाल का जबाव नहीं दिया। सूर्यकुमार यादव और पाकिस्तानी पत्रकार के बीच हुए संवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सूर्यकुमार ने कहा- गुस्सा हो रहे हो आप

सूर्यकुमार को जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें पाकिस्तानी पत्रकार ने पहले तो भारतीय कप्तान को जीत पर बधाई दी और उसके बाद कहा कि सवाल ये है कि आज आप चैंपियन बने और अच्छी गेम आपने खेली, लेकिन सवाल ये है कि इस पूरे टूर्नामेंट में जो आपका बर्ताव पाकिस्तान टीम के साथ रहा, आपने इस टीम से हाथ नही मिलाया फिर ट्रॉफी के लिए आपने फोटो सेशन नहीं किया। फिर आपने एक सियासी प्रेस कांफ्रेंस की क्या समझते हैं कि इस पूरी क्रिकेट की तारीख में आप पहले ऐसा कप्तान हैं जो खेल में सियासत को लेकर आए।

पाकिस्तान पत्रकार की बात खत्म होने के बाद सूर्यकुमार यादव ने पहले कहा कि बोलना है कि नहीं बोलना है, गुस्सा हो रहे हो आप और फिर सूर्यकुमार हंसने लगते हैं। फिर वो कहते हैं कि सवाल पता ही नहीं चला आपका और आपने चार सवाल पूछ लिए। यानी उन्होंने इस सवाल का जबाव देने से साफ तौर पर मना कर दिया। वहीं सूर्यकुमार के साथ बैठे अभिषेक शर्मा भी उनके इस जबाव पर मुस्कुराते हुए नजर आए।