Asia Cup Final 2025: एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले के बाद जमकर ड्रामा देखने को मिला। भारतीय टीम ने जहां बिना ट्रॉफी लिए ही जीत का जश्न मनाया तो वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा ने एक ऐसा काम कर दिया जिसके बाद एक्स यूजर्स ने जमकर उनके मजे लिए।

सलमान अली ने फेंक दिया चेक

सलमान अली आगा लगातार हो रही आलोचना से परेशान थे और पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान उन्होंने शर्मनाक हरकत कर दी। पाकिस्तान के कप्तान को उपविजेता के तौर पर 75,000 डॉलर का चेक मिला, लेकिन उन्होंने इसे किसी पाकिस्तानी अधिकारी को देने के बजाय लाइव प्रसारण के दौरान मंच से ही चेक फेंक दिया।

पाकिस्तान के कप्तान के इस कदम से प्रशंसक हैरान रह गए। भारत से हार के बाद सलमान आगा ने कहा कि अभी यह बात पचाना मुश्किल है, लेकिन मुझे लगता है कि हमने बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया साथ ही गेंदबाजी में मुझे लगता है कि हम शानदार थे। हमने अपना सब कुछ दिया, लेकिन हां अगर हम इसे अच्छी तरह से खत्म कर पाते तो कहानी कुछ और होती।

वहीं सलमान आगा ने जिस तरह से चेक फेंका था उसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वारयल हो रहा है और यूजर्स उनके इस कदम के सही नहीं ठहरा रहे हैं। एक यूजर ने सलमान आगा का मजाक उड़ाते हुए कहा कि चेक ले लेता भाई, आटा खरीद लेता इन पैसों से तो शायद अगली बार खा पीकर आता और कुछ खेल ही लेता।