चैंपियंस ट्रॉफी 2013 की जीत के बाद एक लंबे दशक से भी अधिक समय तक भारतीय सीनियर टीम किसी भी फॉर्मेट में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) खिताब नहीं जीत पाई थी। पुरुष टीम लगातार सेमीफाइनल और उससे आगे तक पहुंचती रही, लेकिन महत्वपूर्ण मौकों पर लड़खड़ा गई। वहीं महिला टीम भी कई बार फाइनल में पहुंचकर खिताब से चूक गई थी।

रविवार 2 नवंबर 2025 की रात नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में इस इंतजार का अंत हुआ, जब भारतीय महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराकर पहला विश्व कप खिताब जीता। इस ऐतिहासिक जीत के गवाह बने पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, जो खुद अब तक खिलाड़ी और कप्तान के रूप में वनडे वर्ल्ड कप नहीं जीत पाए हैं। साल 2023 विश्व कप में वह भारत को फाइनल तक तो ले गए थे, लेकिन लगातार चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ट्रॉफी हाथ से निकल गई।

ऑटो-रिक्शा की घोषणा से वर्ल्ड चैंपियन तक, शांता से हरमन तक: विश्व कप जीत भारतीय महिला क्रिकेट ने मनाई गोल्डन जुबली

जब रोहित शर्मा ने स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्स जैसी खिलाड़ी को इस ऐतिहासिक उपलब्धि का जश्न मनाते देखा तो सोशल मीडिया 2020 की स्मृतियों में लौट गया। उस समय महाराष्ट्र के ये तीनों सितारे एक पॉडकास्ट में साथ थे और भारत की ICC नाकामियों पर चर्चा कर रहे थे। तब रोहित शर्मा और स्मृति मंधाना ने खिताब का सूखा खत्म करने का दिलचस्प सुझाव (लीग चरण में एक-दो मैच हारने का) दिया था।

जो क्रिकेट को बताते थे मर्दों का खेल, डॉक्टर-इंजीनियर बनाने की देते थे सलाह, अब खुद को बताते हैं दीप्ति शर्मा का पड़ोसी

बता दें कि महिला विश्व कप 2025 में हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली भारतीय टीम ने लीग चरण में लगातार लगातार तीन मैच हारे थे। फिर समय रहते वापसी करते हुए न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका को हराकर ऐतिहासिक खिताब जीता।

पॉडकास्ट पर चर्चा

रोहित शर्मा, “हम दोनों टीमों के बीच में एक चीज कॉमन है कि ICC नॉकआउट में, हम लोग सेमी-फाइनल और आप लोग फाइनल में हार रहे हो।” स्मृति मंधाना ने यह कहते हुए कि शायद टीम को लीग चरण में एक-दो मैच हारने चाहिए, वर्ल्ड कप में खिताब का सूखा खत्म करने के लिए अलग सुझाव दिया।

स्मति मंधाना (हंसते हुए) कहती हैं, “मुझे लगता है कि एक लीग मैच हारना जरूरी है और फिर ICC नॉकआउट जीतना चाहिए। पिछले दो विश्व कपों में हम लीग और नॉकआउट मैच जीतते थे, लेकिन सेमी-फाइनल या फाइनल में हार जाते थे।”

टांग टूटी है हौसला नहीं… भारतीय टीम के साथ व्हीलचेयर से उठ डांस करने लगीं प्रतिका रावल,भावुक कर देंगी स्मृति की साथी की बातें

रोहित शर्मा ने पुरुष टीम की 2017 चैंपियंस ट्रॉफी याद की जिसमें लीग चरण में सभी को हराने के बाद भारत फाइनल में पाकिस्तान से बुरी तरह हार गया था। उन्होंने कहा, “यहां तक कि 2019 वनडे वर्ल्ड कप में भी, हमने लीग में सिर्फ इंग्लैंड से एक मैच हारा और फिर सेमी-फाइनल हार गए।”

रोहित शर्मा ने स्मृति मंधाना के सुझाव से सहमति जताई और मजाक में कहा कि भारत को अलग-अलग टूर्नामेंट्स में ट्रॉफी सूखे को तोड़ने के लिए मुश्किल रास्तों से गुजरना पड़ता है।

रोहित ने कहा, “तुम सही हो एक तरह से। हमें ना मर-मर के जाना है फाइनल्स तक।” इस पर स्मृति ने कहा, “हमें पहले स्थान पर रहते हुए क्वालिफाई नहीं करना चाहिए।” महिला वर्ल्ड कप 2025 में भारत मुश्किल से नॉकआउट में पहुंचा, जहां लीग चरण में एक और हार टीम को बाहर कर सकती थी।