विदर्भ के बल्लेबाज करुण नायर ने रणजी ट्रॉफी 2024-25 के फाइनल में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा। उन्होंने शनिवार (1 मार्च) को नागपुर के जामथा में वीसीए स्टेडियम में केरल के खिलाफ अपना 23वां प्रथम श्रेणी शतक लगाया। पहली पारी में उन्होंने 86 रन बनाए थे।फाइनल के चौथे दिन दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आई विदर्भ को पहली पारी में 37 रनों की बढ़त हासिल थी।
केरल ने पहले 14 गेंदों में विदर्भ के दोनों ओपनर बल्लेबाजों को आउट कर दिया। करुण नायर चौथे नंबर पर आए। दानिश मालेवार के साथ एक फिर मजबूत साझेदारी की। दोनों ने पहली पारी में 215 रनों की साझेदारी की थी। नायर ने दूसरी पारी मे 184 गेंदों पर शतक जड़ा और केरल को वापसी का मौका नहीं दिया।
रणजी ट्रॉफी सीजन में 800 रन
करुण नायर ने 2013-14 में कर्नाटक के लिए टूर्नामेंट में डेब्यू किया था। यह उनका चौथे रणजी फाइनल में दूसरा शतक है। पिछली पारी में नायर ने अपने 152वें मैच में 8000 प्रथम श्रेणी रन भी पूरे किए थे। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने रणजी ट्रॉफी सीजन में पहली बार 800 से अधिक रन भी बनाए हैं। 33 वर्षीय नायर पिछले महीने विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के बाद सुर्खियों में आए थे। उन्होंने सात पारियों में 752 रन और पांच शतक बनाए थे।
नायर ने आखिरी लीग मैच में शतक जड़ा
नायर ने रणजी ट्रॉफी के दूसरे चरण में भी रन बनाए। नायर ने हैदराबाद के खिलाफ विदर्भ के आखिरी लीग मैच में शतक जड़ा और तमिलनाडु के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में अपना 22वां प्रथम श्रेणी शतक भी जड़ा। नायर ने 2013-14 में अपने पहले प्रथम श्रेणी सत्र में फाइनल खेला था। इसमें कर्नाटक ने महाराष्ट्र को हराकर खिताब जीता था।
तमिलनाडु के खिलाफ मैराथन 328 रन की पारी
अगले सत्र में नायर फाइनल मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच बने। उन्होंने तमिलनाडु के खिलाफ मैराथन 328 रन बनाए थे। यह रणजी ट्रॉफी फाइनल में अब तक का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर। इसके बदौलत कर्नाटक ने खिताब को डिफेंड करने में सफल रही। करुण नायर ने करियर के 3700 से ज्यादा रन कर्नाटक के लिए बनाए हैं। वे 2016-17 के बीच भारत के लिए टेस्ट खेलते हुए वीरेंद्र सहवाग के बाद तिहरा शतक लगाने वाले देश के दूसरे बल्लेबाज बने। उन्होंने चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 303 रन बनाए।
रणजी ट्रॉफी फाइनल में करुण नायर
2013/14: 44, 20*
2014/15: 328 (किसी भी बल्लेबाज द्वारा सर्वश्रेष्ठ स्कोर)
2023/24: 0, 74
2024/25: 86, 100* (बल्लेबाजी जारी)