भारतीय बल्लेबाज करुण नायर के लिए विजय हजारे शानदार रहा है। उनके बल्ले से जमकर रन बरस रहे हैं और टीमों के लिए उनको रोकना मुश्किल हो गया है। नायर शतक पर शतक लगा रहे हैं और रिकॉर्ड तोड़ते जा रहे हैं। उनके प्रदर्शन को देखते हुए महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भी खुद को तारीफ करने से रोक पाए।

सचिन तेंदुलकर ने किया एक्स पर पोस्ट

उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए, ‘7 पारियों में 5 शतकों के साथ 752 रन बनाना असाधारण से कम नहीं है, इस तरह के प्रदर्शन यूं ही नहीं हो जाते, ये अत्यधिक फोकस और कड़ी मेहनत से आते हैं। मजबूत बने रहें और हर अवसर को महत्व दें।’ सचिन के अलावा कई और खिलाड़ियों ने भी करुण नायर की तारीफ की थी।

करुण नायर का प्रदर्शन

करुण नायर ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में अब तक आठ मैच खेले हैं। इन 8 मैचों की सात पारियों में उन्होंने 752 की औसत से 752 रन बना लिए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से पांच शतक और एक अर्धशतक निकला है। नायर ने सात पारियों में से केवल एक ही बार आउट हुए हैं। वह इस टूर्नामेंट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।

करुण नायर का प्रदर्शन

करुण ने दिसंबर 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 303 रन बनाए थे। हालांकि, इसके बाद वह तीन टेस्ट और खेले और चार पारियों में 54 रन बनाए। हालांकि, चयनकर्ताओं ने उन्हें फिर कभी भारतीय टीम में खेलने का मौका नहीं दिया। इसके बाद से वह टीम इंडिया में वापसी की कोशिश में लगे हुए हैं। विजय हजारे ट्रॉफी में उनके प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया में मौका देने की मांग उठ रही है।

करुण ने कहा कि उनके लिए भारत के लिए खेलने एक सपना है। करुण ने इंटरव्यू ने कहा, ‘भारत के लिए खेलने का सपना हमेशा रहा है। वह सपना अभी भी पल रहा है। हम इसी के लिए खेलते हैं। एकमात्र लक्ष्य देश के लिए खेलना है। जब तक चयन नहीं होता, यह सपना ही है। लेकिन मैं एक समय पर एक ही पारी पर फोकस करना चाहूंगा। मैने कुछ अलग नहीं किया। कोई राज नहीं है। यह बरसों की मेहनत और सब्र का फल है। हर दिन मैं एक नई चुनौती की तरह लेता हूं और कोशिश करता हूं कि अपना सर्वश्रेष्ठ दे सकूं।’