अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 15 जनवरी से होगी। यह टूर्नामेंट जिम्बाब्वे और नामीबिया की मेजबानी में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट के लिए शनिवार को टीम इंडिया के स्क्वाड की घोषणा की गई है। इस टूर्नामेंट से पहले भारत की अंडर 19 टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ तैयारी के लिए तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। यह सीरीज 3 से 7 जनवरी तक खेली जाएगी जिसमें वैभव सूर्यवंशी भारत की कप्तानी करेंगे।
आयुष म्हात्रे कप्तान, लेकिन खेलने पर संशय, अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान
साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस सीरीज के लिए टीम इंडिया की अंडर 19 साइड के नियमित कप्तान आयुष म्हात्रे उपलब्ध नहीं होंगे। आयुष अपनी इंजरी के लिए बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्लीसेंस में रिकवरी के लिए जाएंगे। वहीं उपकप्तान विहान मल्होत्रा भी इस सीरीज का हिस्सा इंजरी के कारण नहीं हैं। इसी कारण भारतीय टीम की कमान तो वैभव संभाल लेंगे लेकिन उनके साथ आयुष की जगह ओपनिंग कौन करेगा?
वैभव-युवराज करेंगे ओपनिंग?
वैभव सूर्यवंशी के साथ इस सीरीज में युवराज गोहिल पारी की शुरुआत करते नजर आ सकते हैं। हाल ही में इंडिया अंडर 19 बी साइड के लिए भी अफगानिस्तान अंडर 19 के खिलाफ वह ओपनिंग करते नजर आए थे। आयुष म्हात्रे की जगह साउथ अफ्रीका सीरीज में युवराज गोहिल को टीम में जगह मिली है। वह वैभव सूर्यवंशी के नए ओपनिंग पार्टनर हो सकते हैं।
साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए भारतीय अंडर 19 टीम की संभावित प्लेइंग 11:-
वैभव सूर्यवंशी (कप्तान), युवराज गोहिल, आरोन जॉर्ज (उप-कप्तान), वेदांत त्रिवेदी, राहुल कुमार, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), कनिष्क चौहान, खिलान ए. पटेल, हेनिल पटेल, डी. दीपेश, किशन कुमार सिंह।
वैभव सूर्यवंशी कप्तान, आयुष म्हात्रे बाहर, साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय अंडर-19 टीम का ऐलान
साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय अंडर 19 टीम
वैभव सूर्यवंशी (कप्तान), आरोन जॉर्ज (उप-कप्तान), वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलान ए. पटेल, मोहम्मद एनान, हेनिल पटेल, डी. दीपेश, किशन कुमार सिंह, उधव मोहन, युवराज गोहिल, राहुल कुमार।
