टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने आरसीबी के खिलाफ राजस्थान को मिली 11 रन की हार के बाद इस टीम के युवा ओपनर बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी को चेतावनी दी। सहवाग ने आईपीएल इतिहास के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी को सलाह दी कि वो अपने शानदार आईपीएल डेब्यू के बावजूद मैदान पर टिके रहें। वैभव ने आईपीएल में लखनऊ के खिलाफ डेब्यू किया था और पहले मैच में 20 गेंदों पर 34 रन की पारी खेली थी। उन्होंने शार्दुल की पहली ही गेंद पर छक्का भी लगाया था।

वैभव को बहकना नहीं चाहिए

वैभव ने आरसीबी के खिलाफ एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भी 12 गेंदों पर 16 रन की पारी खेली और इस दौरान 2 छक्के भी लगाए और उन्हें भुवी ने आउट किया था। सहवाग ने वैभव को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर वो शुरुआती सफलता और आईपीएल में मिलने वाले पैसों की वजह से ना बहकें। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को मैदान पर टिके रहना चाहिए क्योंकि अच्छे प्रदर्शन के बाद तारीफ और असफलता के बाद आलोचना दोनों ही खेल का हिस्सा हैं।

करियर को लंबा करने पर ध्यान दें वैभव

सहवाग ने क्रिकबज पर कहा कि अगर आप यह जानते हुए मैदान पर उतरते हैं कि अच्छा प्रदर्शन करने पर आपकी प्रशंसा होगी और अच्छा प्रदर्शन न करने पर आलोचना होगी तो आप मैदान पर टिके रहेंगे। मैंने कई खिलाड़ियों को देखा है जो एक या दो मैचों से फेमस तो हो जाते हैं और फिर वो कुछ नहीं करते क्योंकि उन्हें लगता है कि वो स्टार खिलाड़ी बन गए हैं। सहवाग ने वैभव को सलाह दी कि वे लंबे समय तक करियर बनाने पर ध्यान दें।

20 साल तक खेलने का बनाना चाहिए लक्ष्य

सहवाग ने विराट कोहली का उदाहरण देते हुए कहा कि वैभव को आईपीएल में 20 साल तक खेलने का लक्ष्य रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर वो शुरुआती सफलता से खुश हैं तो शायद वे आईपीएल में एक और सीजन नहीं खेल पाएंगे। उन्होंने कहा कि वैभव को आईपीएल में 20 साल तक खेलने का लक्ष्य रखना चाहिए। विराट कोहली को देखिए उन्होंने 19 साल की उम्र में खेलना शुरू किया था अब वे सभी 18 सीजन खेल चुके हैं। वैभव को भी यही करने की कोशिश करनी चाहिए, लेकिन अगर वे इस आईपीएल से खुश हैं और सोच रहे हैं कि वे अब करोड़पति हैं, उनका डेब्यू शानदार रहा, उन्होंने पहली गेंद पर छक्का लगाया, तो शायद हम उन्हें अगले साल खेलते हुए नहीं देख पाएंगे।