आईपीएल इतिहास के सबसे छोटे खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी ने 14 साल की उम्र में आखिरकार डेब्यू कर ही लिया। वैभव के डेब्यू का सबको इंतजार था और संजू सैमसन चोटिल होकर जब लखनऊ के खिलाफ मैच से बाहर हो गए तो राजस्थान के लिए पारी की शुरुआत वैभव ने यशस्वी जायलवाल के साथ की। हालांकि जब वैभव आउट हुए उसके बाद उनकी आंखों से आंसू निकल आए।
वैभव की शुरुआत इस लीग में अच्छी रही और उन्होंने पहले ही मैच में 20 गेंदों पर 3 छक्के और 2 चौकों की मदद से 34 रन की शानदार पारी खेली। उनका स्ट्राइक रेट इस दौरान 170.00 रहा। वैभव ने अपनी पारी की शुरुआत ही छक्कों के साथ की और अपनी 34 रन की पारी के दम पर उन्होंने अपने कप्तान रियान पराग का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इस मैच में संजू की जगह टीम की कप्तानी रियान पराग ने की थी।
रियान पराग से आगे निकले वैभव सूर्यवंशी
वैभव ने आईपीएल में डेब्यू 14 साल 23 दिन की उम्र में की और उन्होंने लखनऊ के खिलाफ 34 रन बनाए। इसके बाद वो आईपीएल इतिहास में सबसे कम उम्र में किसी टीम के खिलाफ 30 प्लस की पारी खेलने वाले बैटर की लिस्ट में पहले नंबर पर आ गए। इससे पहले इस लीग में सबसे कम उम्र में 30 प्लस की पारी खेलने का रिकॉर्ड रियान पराग के नाम था जिन्होंने ये कमाल 17 साल 161 दिन की उम्र में किया था।
आईपीएल में 30+ स्कोर बनाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी
14वर्ष 023दिन – वैभव सूर्यवंशी
17वर्ष 161 दिन – रियान पराग
17 वर्ष 189 ई. – सरफराज खान
17 वर्ष 250 वर्ष – अभिषेक शर्मा
18 वर्ष 169 दिन – संजू सैमसन
18 वर्ष 169 दिन – पृथ्वी शॉ
वैभव से पहले तीन भारतीय खिलाड़यों ने आईपीएल डेब्यू की पहली गेंद पर लगाए हैं छक्के
वैभव सूर्यवंशी ने अपनी पारी की शुरुआत बेहतरीन तरीके से की और पहली ही गेंद पर छक्का जड़ दिया। इस तरह वो आईपीएल में डेब्यू करते हुए पहली ही गेंद पर छक्का जड़ने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी बन गए। वैभव से पहले अंकित चौधरी, सिद्धेश लाड और समीर रिजवी ऐसा कमा कर चुके हैं।
आईपीएल डेब्यू में पहली ही गेंद पर छक्के लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी
अनिकेत चौधरी बनाम बेन कटिंग (2017)
सिद्धेश लाड बनाम अंकित राजपूत (2019)
समीर रिजवी बनाम राशिद खान (2024)
वैभव सूर्यवंशी बनाम शार्दुल ठाकुर (2025)