साउथ अफ्रीका दौरे पर इंडिया अंडर 19 क्रिकेट टीम के स्टैंडइन कप्तान वैभव सूर्यवंशी ने क्या कमाल का प्रदर्शन किया। वैभव ने अपनी कप्तानी में भारत को विनर बनाया और बल्लेबाजी में भी कमाल का प्रदर्शन किया। वैभव इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन (206 रन) बनाने वाले बैटर रहे और 3 मैचों में उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतकीय पारी भी खेली।

वैभव ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच में 127 रन की पारी खेली और भारत को बड़ी जीत इस मैच में मिली। इस शतकीय पारी के दम पर वैभव ने पाकिस्तान के बैटर बाबर आजम का एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी तोड़ दिया और उन्हें पीछे छोड़ते हुए ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए।

वैभव ने बाबर आजम को छोड़ा पीछे

बाबर आजम ने अंडर 19 यूथ वनडे सीरीज में 15 साल की उम्र से पहले दो शतक लगाए थे और वो अंडर 19 यूथ वनडे सीरीज में 15 साल की उम्र से पहले सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बैटर थे, लेकिन वैभव ने जैसे ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में शतक लगाया वो अंडर 19 यूथ वनडे सीरीज में 15 साल की उम्र से पहले सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बैटर बन गए। अंडर 19 यूथ वनडे सीरीज में 15 साल की उम्र से पहले वैभव अब 15 शतक लगा चुके हैं और वो ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

14 साल के वैभव सूर्यवंशी खेलेंगे अपना आखिरी मेन्स अंडर 19 वनडे वर्ल्ड कप, जानिए BCCI का क्या है नियम

अंडर 19 यूथ वनडे सीरीज में वैभव के शतक

वैभव ने अंडर 19 यूथ वनडे सीरीज में अब तक 3 शतक लगाए हैं। उन्होंने सबसे पहले इंग्लैंड के खिलाफ ये कमाल किया था और इस टीम के खिलाफ 143 रन की पारी खेली थी और इसके बाद उन्होंने अपना दूसरा शतक यूएई अंडर 19 क्रिकेट टीम के खिलाफ लगाया था और 171 रन की शानदार पारी खेली थी। अंडर 19 यूथ वनडे सीरीज में वैभव ने अपना तीसरा शतक साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगाया और उन्होंने 127 रन की पारी खेली।

इशान नंबर 1, सरफराज भी लिस्ट में; विजय हजारे में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले टॉप 5 बैटर