India A playing XI vs Pakistan A, Asia Cup Rising Stars 2025: जितेश शर्मा की कप्तानी में इंडिया ए ने एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 में वैभव सूर्यवंशी की धमाकेदार पारी के दम पर यूएई के खिलाफ शानदार शुरुआत की और 148 रन से मैच जीता।

यूएई से मैच जीतकर इंडिया ए को 2 अंक मिले और वो इस मैच के बाद अंकतालिका में पहले नंबर पर आ गई। अब इंडिया का सामना पाकिस्तान ए टीम के खिलाफ रविवार को होगा और इंडिया की कोशिश होगी कि वो इस मैच को जीतकर अपनी आगे बढ़ने की राह को आसान कर ले।

वैभव के साथ प्रियांश करेंगे पारी की शुरुआत

इंडिया ए ने जिस तरह का खेल यूएई के खिलाफ दिखाया था उसके बाद ऐसा लग रहा है कि इस टीम की प्लेइंग इलेवन में शायद ही पाकिस्तान के खिलाफ कोई बदलाव किया जाए। यूएई के खिलाफ 144 रन की पारी खेलने वाले वैभव पाकिस्तान के खिलाफ भी प्रियांश आर्या के साथ ओपन करेंगे। प्रियांश हालांकि पहले मैच में नहीं चल पाए थे, लेकिन अगले मैच में उनसे अच्छी पारी की उम्मीद रहेगी।

पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे नंबर पर नमनधीर जबकि चौथे नंबर पर खुद कप्तान जितेश शर्मा उतर सकते हैं। यूएई के खिलाफ नमन ने तेज 34 रन जबकि जितेश ने तूफानी 83 रन की पारी खेली थी। इसके बाद बैटिंग क्रम में 5वें नंबर पर नेहल वढेरा हो सकते हैं जबकि छठे नंबर पर रमनदीप सिंह को जगह दी जा सकती है। आशुतोष शर्मा 7वें नंबर पर होंगे और फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं।

भारत की गेंदबाजी लाइनअप में यश ठाकुर, गुरजपनीत सिंह, युयश शर्मा होंगे जबकि उनका साथ निभाते हुए गुरजपनीत सिंह भी नजर आएंगे। हर्ष दुबे भी इंडिया के लिए गेंदबाजी विकल्प उपलब्ध करवाते हैं तो वहीं जरूरत पड़ने पर नमनधीर या फिर नेहल वढेरा भी गेंदबाजी कर सकते हैं।

पाकिस्तान के खिलाफ इंडिया ए की संभावित टीम

वैभव सूर्यवंशी, प्रियांश आर्या, नमनधीर, जितेश शर्मा (कप्तान व विकेटकीपर), नेहल वढेरा, रमनदीप सिंह, आशुतोष शर्मा, हर्ष दुबे, यश ठाकुर, गुरजपनीत सिंह, सुयश शर्मा।