SMAT 2025: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट में आखिरकार बिहार की टीम को 6 मैचों के बाद आखिरी लीग मैच में जीत मिल ही गई। इस मैच में बिहार के स्टार ओपनर बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी नहीं खेले थे जिनका प्रदर्शन अगर एक शतक को छोड़ दें तो साधारण ही रहा था।
बिहार ने अपना आखिरी लीग में इस टूर्नामेंट में उत्तर प्रदेश के खिलाफ खेला और इस मुकाबले में यूपी ने पहले बैटिंग की और 20 ओवर में 6 विकेट पर 124 रन ही बना पाई। बिहार को जीत के लिए 125 रन का ज्यादा मुश्किल टारगेट नहीं मिला था और इस टीम ने 19.2 ओवर में 4 विकेट पर 145 रन बनाकर मैच जीत लिया। बेशक बिहार को इस मैच में जीत मिली, लेकिन ये टीम अगले दौर से पहले ही बाहर हो चुकी है।
पीयूष सिंह ने खेली अर्धशतकीय पारी
वैभव सूर्यवंशी के टीम में नहीं होने की वजह से बिहार के लिए पारी की शुरुआत आयुष लोहारुका और पीयूष सिंह ने की। पहले विकेट के लिए दोनों ओपनर ने मिलकर 72 गेंदों पर 83 रन की साझेदारी की, लेकिन आयुष के आउट होने से बाद ये पार्टनरशिप टूट गई। आयुष 36 गेंदों पर 36 रन की पारी खेली तो वहीं पीयूष सिंह ने 54 गेंदों पर 57 रन की पारी खेलकर जीत की नींव रख दी। सचिन और कप्तान शकिबुल 8 और 5 रन पर आउट हो गए फिर विपिन सौरव ने 16 गेंदों पर नाबाद 26 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी।
नहीं चला रिंकू सिंह का बल्ला
बिहार के खिलाफ यूपी की बल्लेबाजी ज्यादा अच्छी नहीं रही और इस टीम ने 94 रन पर ही 6 विकेट गंवा दिए। बाद में प्रशांतवीर ने नाबाद 40 रन और शिवम मावी ने नाबाद 13 रन की पारी खेलकर टीम के स्कोर को 144 तक पहुंचाया। रिंकू सिंह ने निराश किया और उन्होंने 25 गेंदों पर 19 रन की पारी खेली जबकि समीर रिजवी ने 22 रन बनाए। कप्तान आर्यन जुयाल ने 13 रन की पारी खेली तो वहीं प्रिंस यादव ने 10 रन बनाए। बिहार के लिए मंगल महरौर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।
