Vaibhav Suryavanshi: राजस्थान रॉयल्स के 14 वर्ष के ओपनर बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी की टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने जमकर तारीफ की और उन्हें नया वंडर बॉय करार दिया। वैभव ने आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ डेब्यू किया था और टीम के लिए अच्छी पारी भी खेली। हालांकि उन्होंने जिस तरह से शुरुआत की थी उसके बाद वो बड़ी पारी नहीं खेल पाए, लेकिन उनके इंटेंट ने सबको काफी प्रभावित किया।
वैभव ने यशस्वी के साथ की 85 रन की साझेदारी
संजय मांजरेकर ने 14 वर्षीय बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ आईपीएल में डेब्यू का मौका देने के लिए राजस्थान रॉयल्स की तारीफ की और उन्हें भारतीय क्रिकेट का नया वंडरबॉय भी कहा। सूर्यवंशी ने इस मैच में मिले मौके का पूरा फायदा उठाया उनकी फियरलेस पारी ने सबको चौंका दिया। उन्होंने आरआर के लिए पारी की शुरुआत यशस्वी जायसवाल के साथ की और पहले विकेट के लिए 85 रन की साझेदारी की।
स्पिनर्स के खिलाफ दिखाई परिपक्वता
मांजरेकर ने जियोहॉटस्टार पर बात करते हुए कहा कि जिस तरह की पारी वैभव ने खेली उससे उनके माता-पिता को कितना गर्व हो रहा होगा। मांजरेकर ने कहा कि 30 या 40 साल की उम्र में माता-पिता यह सब देख रहे होंगे और ये अविश्वसनीय था। उन्होंने जो पहले दो छक्के लगाए वो अच्छी गेंदों पर आए और फिर उन्होंने स्पिनर्स के खिलाफ परिपक्वता दिखाई। जब वो आउट हुए तो ऐसा लगा कि वो रो सकते हैं, लेकिन उनकी जितनी उम्र है उसमें ऐसा होना पूरी तरह से स्वाभाविक था।
क्रिकेट का नया वंडरबॉय
मांजरेकर ने आगे कहा कि उन पर भरोसा करने, उन्हें शीर्ष क्रम में बेस्ट मंच देने और यहां तक की एक और बाएं हाथ के खिलाड़ी के साथ खेलने का पूरा श्रेय राजस्थान को जाता है। उन्होंने सचमुच एक वंडरबॉय को मौका दिया है। आपको बता दें कि जब से राजस्थान ने आईपीएल नीलामी में सबसे कम उम्र के वैभव को अपनी टीम में शामिल किया था उसके बाद सबको उनके डेब्यू का इंतजार था। उन्होंने आईपीएल डेब्यू की पहली ही गेंद पर शार्दुल ठाकुर की गेंद पर छक्का लगाया और 34 रन बनाकर एडेन मार्करम की गेंद पर ऋषभ पंत के हाथों स्टंप आउट हुए।
राजस्थान ने वैभव सूर्यवंशी को आईपीएल की मेगा नीलामी में 1.1 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन आरआर के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने इस बात पर जोर दिया था कि टीम आईपीएल के दबाव भरे माहौल में इस युवा खिलाड़ी को जल्दी नहीं लाएगी। हालांकि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ रिटायर्ड हर्ट होने के बाद संजू सैमसन के बाहर होने के बाद सूर्यवंशी ने संयम के साथ अपने मौके का फायदा उठाया। हालांकि इस मैच में राजस्थान की टीम को 2 रन से हार मिली।