अंडर-19 एशिया कप 2025 की शुरुआत 12 दिसंबर से होगी और आयुष महात्रे की कप्तानी में भारतीय अंडर 19 टीम खिताबी जीत के लिए मैदान पर दम भरती नजर आएगी। भारत ने आखिरी बार इस खिताब को साल 2021 में जीता था और फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को 9 विकेट से (डकवर्थ-लुईस पद्धति के आधार पर) हराया था।

भारत की नजर 9वीं जीत पर

भारत ने अब तक अंडर 19 एशिया कप का खिताब रिकॉर्ड 8 बार जीता है और अब इंडिया की नजर 9वीं जीत पर लगी होगी। भारत को इस बार ग्रुप ए में रखा गया है जिसमें पाकिस्तान भी है और भारत को अपना पहला मैच 12 दिसंबर को खेलना है। भारत को 3 लीग मैच खेलने हैं और भारतीय टीम की कोशिश होगी कि वो सभी मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह पक्की करे और फिर फाइनल में भी जगह बनाए। इसके लिए भारत को एक मजबूत प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरना होगा।

IND vs SA: 194 से ज्यादा का स्ट्राइक रेट, 4 मैच में 2 शतक; संजू को प्लेइंग XI में चुनने को मजबूर सूर्यकुमार? जितेश का फुस्स है रिकॉर्ड

आयुष-वैभव करेंगे पारी की शुरुआत

भारत की तरफ से पारी की शुरुआत आयुष महात्रे और वैभव सूर्यवंशी करते हुए नजर आ सकते हैं। आयुष महात्रे गजब की फॉर्म में हैं और उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में खेले 6 मैचों में 2 शतक के साथ 325 रन बनाए थे। वैभव का भी प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में सही ही रहा था और उन्होंने 6 मैचों में एक शतकीय पारी खेली थी। इन दोनों पर भारत को तेज और मजबूत शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी होगी। भारत की बैटिंग क्रम में इसके बाद विहान मलहोत्रा, वेदांत त्रिवेदी, विकेटकीपर अभिज्ञान कुंडू होंगे जबकि गेंदबाजी की जिम्मेदारी हेनिल पटेल, दीपेश देवेंद्रन, एरोन जॉर्ज, उद्धव मोहन जैसे खिलाड़ियों पर होगा।

वैभव हुए बाहर फिर पीयूष की पारी से बिहार को मिली पहली जीत; रिंकू सिंह का खराब प्रदर्शन, 6 विकेट से हारा उत्तर प्रदेश

अंडर-19 एशिया कप के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

आयुष महात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मलहोत्रा (उपकप्तान), वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), कनिष्क चौहान, खिलान पटेल, नमन पुष्पक, हेनिल पटेल, दीपेश देवेंद्रन, एरोन जॉर्ज, उद्धव मोहन।

अंडर-19 एशिया कप के लिए भारत की टीम

आयुष महात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा ​​(उपकप्तान), वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), युवराज गोहिल, कनिष्क चौहान, खिलान पटेल, नमन पुष्पक, दीपेश देवेंद्रन, हेनिल पटेल, किशन कुमार सिंह, उद्धव मोहन, एरोन जॉर्ज।