Asia Cup Rising Stars 2025: एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 के लीग मुकाबले में भारत को पाकिस्तान के खिलाफ हार जरूर मिली, लेकिन भारतीय ओपनर वैभव सूर्यवंशी की बैटिंग अच्छी रही। वैभव बड़ी पारी तो नहीं खेल पाए, लेकिन जितनी देर तक मैदान पर रहे पाकिस्तानी गेंदबाजों के लिए खौफ बने रहे।

वैभव सूर्यवंशी अपनी इस पारी के दौरान गुस्से में भी नजर आए और उन्होंने पाकिस्तानी खिलाड़ी को उसकी औकात दिखाने का भी काम किया। वैभव का गुस्से वाला वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वो पाकिस्तानी खिलाड़ी को अपनी बात कहते नजर आ रहे हैं।

वैभव को आया गुस्सा, पाकिस्तानी बॉलर को दिया करारा जवाब

दरअसल वैभव और पाकिस्तानी तेज गेंदबाज उबैद शाह के बीच कहासुनी तब हुई जब पहली पारी में ये पाकिस्तानी गेंदबाज वैभव को गेंदबाजी कर रहा था। उबैद की गेंद जब वैभव रोक दे रहे थे तब उबैद, वैभव को घूरकर देखने लगते थे। ऐसा कुछ बार हुआ, लेकिन आखिरकार वैभव के सब्र का बांध टूट गया और उन्होंने उबैद से कहा कि बॉल डाल ना, बॉल डाल। यही नहीं इसके बाद वैभव ने उनकी अगली ही गेंद पर करारा चौका भी लगा दिया और उबैद की बोलती बंद कर दी।

आपको बता दें कि वैभव ने पाकिस्तान के खिलाफ 28 गेंदों पर 3 छक्के और 5 चौकों की मदद से 45 रन बनाए थे। भारत के तीन विकेट इस मैच में 91 रन पर गिरे थे, लेकिन इसके बाद टीम इंडिया की पारी बुरी तरह से लड़खड़ा गई। भारत ने 19 ओवर में 136 रन बनाए थे और फिर पाकिस्तान ने 13.2 ओवर में 2 विकेट पर 137 रन बनाकर मैच जीत लिया।