इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) में 14 साल वैभव सूर्यवंशी ने अपी प्रतिभा का लोहा मनवाया था। अब उनके 13 वर्षीय दोस्त अयान राज ने बिहार के मुजफ्फरपुर में एक जिला क्रिकेट मैच में गदर काट दिया। उन्होंने सिर्फ 134 गेंदों पर नाबाद 327 रन बनाकर सुर्खियां बटोरी हैं। वैभव के दोस्त ने 30 ओवर के मैच में 22 छक्के और 41 चौके लगाए। संस्कृति क्रिकेट एकेडमी के लिए खेलते हुए राज ने असाधारण पारी में 296 रन सिर्फ बाउंड्री से बटोरे।

युवा बल्लेबाज का स्ट्राइक रेट 220.89 रहा। उन्होंने अपनी उम्र से कहीं बेहतर प्रदर्शन करते हुए विरोधियों पर दबदबा बनाया। राज का यह प्रदर्शन उनके दोस्त वैभव सूर्यवंशी के इंडियन प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन के ठीक एक महीने बाद आया है। राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए वैभव ने टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बनकर सनसनी मचा दी। हाल ही में संपन्न टूर्नामेंट में उन्होंने गुजरात टाइटं, के खिलाफ 35 गेंदों में शतक जड़कर दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों को चौंका दिया।

वैभव को मानते हैं आदर्श

राज ने बताया कि वे और वैभव काफी अच्छे दोस्त हैं। वह उनको अपना आदर्श मानते हैं। वैभव की तुलना हाल ही में उनके प्रदर्शन के कारण सचिन तेंदुलकर से की गई थी। राज ने न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में कहा, “जब भी मैं वैभव भाई से बात करता हूं,मुझे एक खास एहसास होता है। जब हम छोटे थे, तब हम साथ में खेला करते थे। आज उन्होंने अपना बड़ा नाम बना लिया है और मैं भी उनके नक्शेकदम पर चल रहा हूं।”

राज के पिता बनना चाहते थे क्रिकेटर

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार राज के परिवार में क्रिकेट की धूम है। उनके पिता एक पूर्व क्रिकेटर है। वहकभी भारत का प्रतिनिधित्व करने का सपना देखते थे। अब यह लक्ष्य उनके बेटे को सौंप दिया गया है। अपने परिवार के समर्थन से अयान राज ने अपनी महत्वाकांक्षा को पूरा करने के लिए दृढ़ निश्चय किया है।