अमेरिका की क्रिकेट टीम क्रिकेट जगत में एक उभरता हुआ नाम है। ये टीम आजकल आयरलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज खेल रही है। टी20 सीरीज में अमेरिका ने मजबूत आयरलैंड को कांटे की टक्कर दी है और सीरीज 1-1 से ड्रॉ करवा ली है। हालांकि पहला टी20 जीतकर होम टीम 1-0 से आगे थी लेकिन दूसरा मुकाबला उसे गंवाना पड़ा।

अमेरिका के खिलाफ आयरलैंड ने टी20 सीरीज के दूसरे और आखिरी मुकाबले में 9 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की। पहला मैच गंवाने वाली मेहमान टीम को इस मैच में भी मेजबानों ने कांटे की टक्कर दी लेकिन वे जीत नहीं पाए। इसी के साथ दो मैचों की टी20 सीरीज 1-1 से ड्रॉ हो गई है।

टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में पहले खेलते हुए आयरलैंड की टीम 18.5 ओवर में 150 रन पर ऑलआउट हो गई। लोरकन टकर ने मेहमान टीम के लिए सर्वाधिक 56 गेंदों पर 84 रनों की पारी खेली। अमेरिका के लिए सौरभ नेत्रावलकर ने सर्वाधिक 3 विकेट झटके। वहीं निसर्ग पटेल, यासिर मोहम्मद और वत्सल वघेला ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।

टकर के अलावा कोई भी बल्लेबाज आयरलैंड की तरफ से बड़ी पारी नहीं खेल पाया। सिर्फ 3 खिलाड़ी ही उनके अलावा दहाई का आंकड़ा छू पाए। कर्टिस कैम्फर 17, कप्तान एंड्रू बिलबिर्नी 10 और सिमी सिंह ही सिर्फ 13 रन बना सके।

जवाब में अमेरिका की टीम निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 141 रन ही बना सकी। इसी के साथ मेजबान टीम 9 रनों से मुकाबला हार गई और टी20 सीरीज 1-1 से ड्रॉ हो गई। अमेरिका के लिए कोई भी खिलाड़ी बड़ी पारी नहीं खेल पाया। सुशांत मोदानी ने सर्वाधिक 27, कप्तान मोनान्क पटेल ने 26 और गजानंद सिंह ने 22 रनों की पारियां खेलीं।

इस सीरीज के बाद आयरलैंड अमेरिका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जाएगी। 26, 28 और 30 दिसंबर को तीनों एकदिवसीय मुकाबले होंगे। दोनों टीमों के बीच ये सभी मुकाबले फ्लोरिडा के लॉडरहिल स्थित सेंट्रल ब्रॉवर्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड पर ही खेला जाएंगे। टी20 सीरीज के दोनों मैच भी इसी मैदान पर खेले गए।