USA vs CAN T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज आज से हो रहा है और इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का पहला मैच मेजबान यूएसए और कनाडा के बीच खेला जाएगा। भारतीय समय के मुताबिक ये मैच सुबह 6 बजे से शुरू होगा। इस सीजन में 20 टीमों चैंपियन बनने के लिए हिस्सा ले रही है जिसमें यूएसए और कनाडा की टीम ग्रुप ए में है। ये दोनों टीमें टी20 वर्ल्ड कप में पहली बार हिस्सा ले रही हैं और दोनों टीमों के बीच ये मैच ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम डलास में खेला जाएगा। इससे पहले डलास में कोई भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला गया है।
अमेरिका कनाडा के बीच वर्ल्ड कप का पहला मैच
अमेरिका और कनाडा की टीमें पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रही हैं। कनाडा की टीम वनडे वर्ल्ड कप तो खेल चुकी है, लेकिन इस टीम ने इससे पहले कभी टी20 वर्ल्ड कप नहीं खेला था। अमेरिका ने मेजबान होने की वजह से इस टूर्नामेंट में क्वलिफाई किया था। डलास के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम ने भले ही इंटरनेशनल मैच में मेजबानी नहीं की हो, लेकिन यहां पर मेजर लीग क्रिकेट के मैच खेले गए हैं। अमेरिका और कनाडा के बीच 7 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं जिसमें 5 बार यूएसए ने जीत हासिल की है जबकि कनाडा को दो मैचों में जीत मिली है।
बल्लेबाजों के लिए मददगार पिच
ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम पर अब तक मेजर क्रिकेट लीग के 12 मैच खेले गए हैं जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 8 मैचों में जीत मिली है तो वहीं 4 मैच बाद में खेलने वाली टीमों ने जीते हैं। इस मैच में टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करना फायदेमंद साबित हो सकता है। इस मैदान पर बल्लेबाजों को मदद मिलती है क्योंकि मेजर क्रिकेट लीग के 12 मैचों में से 7 बार 175 से ज्यादा का स्कोर बना जबकि दो बार 200 प्लस रन बने।
अमेरिका की टीम
मोनांक पटेल (कप्तान), आरोन जोन्स, एंड्रीज गौस, कोरी एंडरसन, अली खान, हरमीत सिंह, जेसी सिंह, मिलिंद कुमार, निसर्ग पटेल, नीतीश कुमार, नोशतुश केनजिगे, सौरभ नेथ्राल्वकर, शैडली वान शल्कविक, स्टीवन टेलर, शायन जहांगीर।
रिजर्व खिलाड़ी: गजानंद सिंह, जुआनॉय ड्राईस्डेल, यासिर मोहम्मद।
कनाडा की टीम
साद बिन जफर (कप्तान), आरोन जॉनसन, रविंदरपाल सिंह, नवनीत धालीवाल, कलीम सना, दिलोन हेइलिगर, जेरेमी गॉर्डन, निखिल दत्ता, परगट सिंह, निकोलस किर्टन, रेयानखान पठान, जुनैद सिद्दीकी, दिलप्रीत बाजवा, श्रेयस मोव्वा, ऋषिव जोशी।
रिजर्व: तजिंदर सिंह, आदित्य वरदराजन, अम्मार खालिद, जतिंदर मथारू, प्रवीण कुमार।