भारतीय क्रिकेट के नए सितारे उर्विल पटेल ने अपने पहले ही आईपीएल मुकाबले में धमाकेदार प्रदर्शन कर क्रिकेट प्रेमियों को हैरान कर दिया। चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के लिए खेलते हुए इस गुजराती बल्लेबाज ने अपनी दूसरी गेंद पर ही छक्का जड़कर अपनी मंशा साफ कर दी। कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में उर्विल ने केवल 11 गेंदों में 31 रन ठोक डाले, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 281.81 रहा। यह आईपीएल डेब्यू पर अब तक का सबसे तेज स्ट्राइक रेट है। उर्विल की यह विस्फोटक बल्लेबाजी उनकी कड़ी मेहनत, समर्पण और परिवार के अटूट समर्थन का नतीजा है।

घंटो वर्कआउट और 200 छक्के लगाने की प्रैक्टिस

उर्विल की इस शानदार उपलब्धि के पीछे उनकी कठिन दिनचर्या और कोच प्रकाश पटानी की कड़ी ट्रेनिंग है। प्रकाश ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि उर्विल ने मुझसे कहा था कि वह अपनी पहली गेंद पर छक्का मारना चाहता है। इसके लिए वह रोजाना कड़ी मेहनत करता है। हमारी ट्रेनिंग दो घंटे की ड्रॉप बॉल प्रैक्टिस से शुरू होती है, जिसमें वह करीब 200 छक्के मारता है। इसके बाद वह जिम में घंटों वर्कआउट करता है और 10-15 राउंड दौड़ता है।

उर्विल की मेहनत सिर्फ मैदान तक सीमित नहीं है। उनके कोच ने बताया कि उर्विल ने हमेशा उनके निर्देशों का पूरी तरह पालन किया। प्रकाश ने कहा, “उर्विल ने कहा था, ‘सर, मैं आपके हर निर्देश का पालन करूंगा।'” इस अनुशासन और लगन ने उन्हें आज इस मुकाम तक पहुंचाया है।

तेज गेंदबाज से विकेटकीपर बल्लेबाज तक का सफर

उर्विल की क्रिकेट यात्रा भी कम दिलचस्प नहीं है। शुरुआत में वह एक तेज गेंदबाज थे लेकिन तेज गेंदबाजी के चक्कर में वह गेंद को ‘चक’ करने लगे। इसके बाद उन्होंने लेग-स्पिन की ओर रुख किया, जिसमें उन्हें अच्छी सफलता भी मिली। लेकिन उनके कोच प्रकाश ने उनकी बल्लेबाजी की प्रतिभा को पहचाना और उन्हें विकेटकीपर बल्लेबाज बनने की सलाह दी। प्रकाश ने बताया, “लेग-स्पिनर के तौर पर उर्विल को कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ता और उन्हें निचले क्रम में बल्लेबाजी करनी पड़ती। लेकिन उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी को देखते हुए मैंने उन्हें विकेटकीपर बल्लेबाज बनने की सलाह दी, ताकि वह ओपनिंग कर सकें।”

टी20 शतक पर नजर

उर्विल की ताकत का एक अनोखा राज भी उनके पिता ने बताया। मुकेश ने कहा, “उर्विल की ताकत का एक बड़ा कारण चना खाना है। घोड़े चना खाकर तेज दौड़ते हैं, और उर्विल भी रोजाना चना खाता है।” उर्विल के पास वर्तमान में टी20 क्रिकेट में संयुक्त रूप से सबसे तेज शतक (28 गेंद) का रिकॉर्ड है, और उनके पिता को यकीन है कि वह जल्द ही सबसे तेज टी20 शतक का रिकॉर्ड अपने नाम करेंगे।