GT vs PBKS: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) में गुरुवार (4 अप्रैल) को गुजरात टाइटंस (GT) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। पंजाब ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 199 रन बनाए हैं। शुभमन गिल 48 गेंद पर 89 रन बनाकर नाबाद रहे। राहुल तेवतिया 8 गेंद पर 23 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों ने 14 गेंद पर 35 रन की साझेदारी की। साई सुदर्शन ने 19 गेंद पर 33 रन बनाए। केन विलियमसन ने 22 गेंद पर 26 रन बनाए। पंजाब के लिए कगिसो रबाडा ने 44 रन देकर 2 विकेट लिए। हर्षल पटेल ने 44 रन देकर 1 विकेट लिया। हरप्रीत बरार ने 33 रन देकर 1 विकेट लिया।
IPL 2024, SRH vs CSK Match Live Cricket Score Updates: Watch Here
पंजाब की शुरुआत इस मैच में काफी खराब रही और कप्तान धवन सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए तो वहीं बेयरस्टो 22 रन जबकि प्रभसिमरन सिंह 35 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए। सैम करन के बल्ले से इस मैच में 5 रन निकले। सिकंदर रजा ने 15 रन की पारी खेली। इन बल्लेबाजों के आउट होने के बाद शशांक सिंह ने तूफानी नाबाद 61 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिला दी। शशांक का इस मैच में आशुतोष ने खूब साथ दिया और उन्होंने 17 गेंदों पर 31 रन की पारी खेली। पंजाब की टीम ने इस मैच में 19.5 ओवर में 7 विकेट पर 200 रन बनाकर जीत लिया। पंजाब की 4 मैचों में ये दूसरी जीत रही जबकि गुजरात की 4 मैचों में ये दूसरी हार रही। पंजाब 4 अंक के साथ अब अंकतालिका में 5वें नंबर पर पहुंच गई जबकि गुजरात की टीम 4 अंक के साथ छठे नंबर पर है।
Indian Premier League, 2024
Gujarat Titans
199/4 (20.0)
Punjab Kings
200/7 (19.5)
Match Ended ( Day – Match 17 )
Punjab Kings beat Gujarat Titans by 3 wickets
पंजाब की टीम ने शशांक सिंह की नाबाद अर्धशतकीय पारी के दम पर गुजरात को 3 विकेट से हरा दिया।
पंजाब की टीम ने शशांक सिंह की नाबाद 61 रन की पारी के दम पर गुजरात की टीम को 3 विकेट से हरा दिया। शशांक सिंह ने इस मैच में 29 गेंदों पर 4 छक्के और 6 चौकों की मदद से 61 रन की पारी खेली। पंजाब की उम्मीद इस मैच में पूरी तरह से धूमिल हो गई थी, लेकिन शशांक ने मैच में अपनी पकड़ बनाए रखी और टीम को जीत दिला दी। पंजाब की 4 मैचों में ये दूसरी जीत रही और इस टीम के अब 4 अंक हो गए हैं।
आशुतोष ने 17 गेंदों पर 31 रन बनाए और वो दर्शन की गेंद पर राशिद खान के हाथों आउट हुए। अब पंजाब को जीत के लिए 5 गेंदों पर 7 रन बनाने हैं। अब बल्लेबाजी के लिए हरप्रीत बरार आए हैं।
मैच बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है और पंजाब ने 19 ओवर में 6 विकेट पर 193 रन बना लिए हैं। शशांक और आशुतोष की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर पंजाब जीत के करीब पहुंच गया है। शशांक 57 रन तो आशुतोष 31 रन बनाकर नाबाद हैं।
शशांक सिंह ने 25 गेंदों पर 3 छक्के और 5 चौकों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। वह आशुतोष शर्मा के साथ शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं और इस टीम ने 18 ओवर में 6 विकेट पर 175 रन बना लिए हैं। इस टीम को जीत के लिए अब 12 गेंदों पर 25 रन की जरूरत है।
पंजाब ने 16 ओवर के बाद 6 विकेट पर 153 रन बना लिए हैं और अब जीत के लिए 24 गेंदों पर 47 रन की जरूरत है। टीम की बड़ी उम्मीद शशांक सिंह हैं जो 48 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि उनका साथ 2 रन बनाकर आशुतोष शर्मा दे रहे हैं।
जितेश शर्मा ने राशिद खान की दो गेंदों पर दो छक्के लगाए, लेकिन तीसरी गेंद पर वह कैच आउट हो गए। उन्होंने 8 गेंदों पर 2 छक्कों की मदद से 16 रन बनाए और अब पंजाब को जीत के लिए 27 गेंदों पर 50 रन बनाने हैं।
पंजाब ने 15 ओवर के बाद 5 विकेट पर 138 रन बना लिए हैं और शशांक सिंह जमकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। वो इस वक्त 22 गेंदों पर 48 रन बनाकर नाबाद हैं और 3 छक्के साथ ही 5 चौके भी लगा चुके हैं।
मोहित शर्मा ने गुजरात को पांचवीं सफलता दिलाई और उन्होंने सिकंदर रजा को 15 रन पर साहा के हाथों कैच आउट करवा दिया। रजा ने इस मैच में 16 गेंदों पर 15 रन की पारी खेली। अब सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए जितेश शर्मा आए हैं।
पंजाब की टीम को जीत के लिए अब 48 गेंदों पर 90 रन बनाने हैं। 12 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है और इस टीम ने 4 विकेट खोकर 110 रन बना लिए हैं। पंजाब की तरफ से क्रीज पर सिकंदर रजा और शशांक मौजूद हैं जो जीत के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
पंजाब के टीम ने पहले 10 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 83 रन बना लिए हैं। अब इस टीम को जीत के लिए 60 गेंदों पर 117 रन की जरूरत है। क्रीज पर सिकंदर रजा के साथ शशांक सिंह मौजूद हैं। इन दोनों बल्लेबाजों पर बड़ी जिम्मेदारी है कि वो टीम को जीत के लक्ष्य तक पहुंचाएं।
पंजाब की टीम को चौथा झटका अजमतुल्ला ने दिया और सैम करन को 5 रन पर आउट कर दिया। सैम ने इस मैच में 8 गेंदों का सामना किया और अब छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए क्रीज पर शशांक सिंह आए हैं। इस टीम को जीत के लिए अब 67 गेंदों पर 129 रन बनाए हैं। पंजाब के लिए मुश्किल शुरू हो चुकी है क्योंकि यहां से जीतने के लिए इस टीम को बहुत ही ज्यादा मेहनत करनी होगी।
पंजाब की टीम ने अपना तीसरा विकेट प्रभसिमरन सिंह के रूप में गंवा दिया। प्रभसिमरन अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे और उन्होंने 24 गेंदों पर 35 रन की पारी खेली। उनकी पारी का अंत नूर अहमद ने किया और फिर बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर सिकंदर रजा आए।
पंजाब की टीम ने 6 ओवर में 54 रन बनाए तो इस दौरान टीम ने दो अहम विकेट शिखर धवन और जॉनी बेयरस्टो के रूप में गंवा दिया। अभी क्रीज पर प्रभसिमरन सिंह के साथ सैम करन मौजूद हैं। अब गुजरात ने राशिद खान को अटैक पर लगाया है।
पंजाब की टीम को बड़ा झटका लगा और धवन के बाद ओपनर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो भी आउट हो गए। उन्हें नूर अहमद ने क्लीन बोल्ड कर दिया। इस मैच में बेयरस्टो ने 13 गेंदों का सामना करते हुए 22 रन की पारी खेली और चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करन के लिए सैम करन आए हैं।
पंजाब की टीम ने 3 ओवर में 27 रन बना लिए हैं और टीम का एक विकेट गिर चुका है। क्रीज पर अभी बेयरस्टो 19 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि प्रभसिमरन सिंह 7 रन बनाकर खेल रहे हैं। पंजाब को अभी बड़ा टारगेट चेज करना है और इस टीम की उम्मीद बेयरस्टो पर सबसे ज्यादा टिकी है।
पंजाब ने अच्छी शुरुआत की थी और पहले ओवर में 12 रन बनाए, लेकिन दूसरे ओवर में उमेश यादव ने अपनी पहली ही गेंद पर पंजाब के कप्तान शिखर धवन का काम तमाम कर दिया। धवन ने इस मैच में 2 गेंद खेलकर एक रन बनाए और अब बल्लेबाजी के लिए प्रभसिमरन सिंह आए हैं।
पंजाब की तरफ से पारी की शुरुआत शिखर धवन के साथ जॉनी बेयरस्टो ने की और उन्होंने पहले ही ओवर में 3 चौके लगाए। गुजरात की तरफ से पहला ओवर अजमतुल्ला ओरमजई ने फेंका। पंजाब ने एक ओवर में बिना किसी नुकसान के 12 रन बना लिए हैं।
गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 199 रन बना लिए हैं। शुभमन गिल 48 गेंद पर 89 रन बनाकर नाबाद रहे। राहुल तेवतिया 8 गेंद पर 23 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों ने 14 गेंद पर 35 रन की साझेदारी की। साई सुदर्शन ने 19 गेंद पर 33 रन बनाए। केन विलियमसन ने 22 गेंद पर 26 रन बनाए। पंजाब के लिए कगिसो रबाडा ने 44 रन देकर 2 विकेट लिए। हर्षल पटेल ने 44 रन देकर 1 विकेट लिया। हरप्रीत बरार ने 33 रन देकर 1 विकेट लिया।
विजय शंकर आउट हो गए हैं। उन्होंने 8 रन बनाए। कगिसो रबाडा का विकेट मिला। राहुल तेवतिया नए बल्लेबाज के तौर पर क्रीज पर। शुभमन गिल 42 गेंद पर 80 रन बनाकर क्रीज पर।
गुजरात टाइटंस ने 16 ओवर में 3 विकेट पर 141 रन बना लिए हैं। शुभमन गिल ने 35 गेंद पर 59 रन बनाए हैं। विजय शंकर 6 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 13 गेंद पर 19 रन की साझेदारी हुई।
साई सुदर्शन को हर्षल पटेल ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 19 गेंद पर 33 रन बनाए। गुजरात टाइटंस ने 13.5 ओवर में 3 विकेट पर 122 रन बनाए। विजयशंकर नए बल्लेबाज हैं। शुभमन गिल 29 गेंद पर 46 रन बनाकर क्रीज पर।
गुजरात टाइटंस ने 12 ओवर में 2 विकेट पर 105 रन बना लिए हैं। शुभमन गिल ने 24 गेंद पर 36 रन बनाए हैं। साई सुदर्शन 13 गेंद पर 26 रन बना लिए हैं। दोनों के बीच 21 गेंद पर 36 रन की साझेदारी हुई।
केन विलियमसन को हरप्रीत बरार ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 22 गेंद पर 69 रन बनाए। गुजरात टाइटंस ने 8.3 ओवर में 1 विकेट पर 69 रन बनाए हैं। साई सुदर्शन नए बल्लेबाज हैं। शुभमव गिल 16 गेंद पर 26 रन बनाकर क्रीज पर।
गुजरात टाइटंस ने 8 ओवर में 1 विकेट पर 65 रन बना लिए हैं। शुभमन गिल ने 15 गेंद पर 26 रन बनाए हैं। केन विलियमसन 15 गेंद पर 26 रन बना लिए हैं। दोनों के बीच 30 गेंद पर 36 रन बना लिए हैं।
गुजरात टाइटंस ने 6 ओवर में 1 विकेट पर 52 रन बना लिए हैं। शुभमन गिल ने 10 गेंद पर 19 रन बनाए हैं। केन विलियमसन 13 गेंद पर 16 रन बना लिए हैं।
गुजरात टाइटंस ने तूफानी शुरुआत की है। 3 ओवर में 1 विकेट पर 29 रन बना लिए हैं। ऋद्धिमान साहा 11 रन बनाकर आउट। कगिसो रबाडा ने पवेलियन भेजा। शुभमन गिल 13 रन बनाकर क्रीज पर। नए बल्लेबाज केन विलियमसन हैं।
गुजरात टाइटंस की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। ऋद्धिमान साहा और शुभमन गिल क्रीज पर। हरप्रीत बरार ने गेंदबाजी की शुरुआत की। साहा ने चौथी गेंद पर सिंगल लिया। गिल ने आखिरी गेंद पर चौके से खाता खोला। गुजरात ने 1 ओवर के बाद बैगर विकेट के 5 रन बना लिए हैं।
शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह, सैम करन, शशांक सिंह, सिकंदर रजा, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह।
ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुबमन गिल (कप्तान ), साई सुदर्शन, केन विलियमसन, विजय शंकर, अजमतुल्लाह उमरजई, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, दर्शन नालकंडे
पंजाब ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। पंजाब ने चोटिल लियाम लिविंगस्टोन की जगह सिकंदर रजा को मौका दिया। गुजरात ने चोटिल डेविड मिलर की जगह केन विलियमसन को जगह दी।