उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है कि उनकी सरकार राज्य में खेलों और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी को ध्यान में रखते हुए मंगलवार को उन्होंने राज्य के एथलीट्स (खिलाड़ियों) के लिए ट्रेन में एसी थ्री टियर श्रेणी में मुफ्त यात्रा की घोषणा की। सरकार सूबे के खिलाड़ियों के लिए 2 फीसदी सीटें आरक्षित रखेगी। उन्होंने कहा कि सरकार राज्य के लिए पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी देने की इच्छुक है। ऐसे लगभग 500 पदों पर भर्ती शुरू हो चुकी है।

मुख्यमंत्री ने राज्य के खेल विभाग को प्रदेश में खेल संस्कृति विकसित करने में उनकी भूमिका की प्रशंसा की। साथ ही निजी खेल अकादमियों को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य की खेल नीति में आवश्यक प्रावधान लाने का भी आदेश दिया।

मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास पर आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए सीएम योगी ने गुजरात में 36वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने जा रहे सूबे के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और उनकी जीत की कामना की।

उन्होंने कहा, ‘राष्ट्रीय खेलों (नेशनल गेम्स) में इस बार उत्तर प्रदेश के सबसे ज्यादा एथलीट्स हिस्सा ले रहे हैं। पहले उत्तर प्रदेश ने 20 स्पर्धाओं में हिस्सा लेकर 68 पदक जीते थे। इस बार उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी 28 स्पर्धाओं में हिस्सा ले रहे हैं। यह पीएम मोदी के मार्गदर्शन में खेलों को बढ़ावा देने की दिशा में सरकार के प्रयास का नतीजा है।’

मुख्यमंत्री ने नेशनल गेम्स में हिस्सा लेने वाली 462 सदस्यों की टीम को ‘टीम वर्क’ का मंत्र दिया और सभी के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर भरोसा जताया। हाल ही में गोरखपुर में स्टेडियम के उद्घाटन का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में स्टेडियम बनना दूर के सपने जैसा है।

उन्होंने कहा, ‘आज गांवों और शहरों में स्टेडियम, मिनी स्टेडियम बन रहे हैं। हर गांव में खेल के मैदान और ओपन जिम विकसित किए जा रहे हैं। मंगल दल में युवा और महिलाएं शामिल हो रही हैं। सरकार ने ओलंपिक और पैरालंपिक में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया है। यह प्रक्रिया भविष्य में भी जारी रहेगी।’

विधायक खेल प्रतियोगिताओं के बारे में बात करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘जल्द ही राज्य सरकार गांव, विकासखंड, विधानसभा, जिला और कमिश्नरेट (आयुक्तालय) स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करेगी। सभी 18 कमिश्नरेट के खिलाड़ियों के बीच राज्य स्तरीय प्रतियोगिता भी होगी। इसके बाद खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा।’