आईपीएल 2026 की शुरुआत से पहले महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स को एक बड़ा झटका लग सकता है। दरअसल, इस सीजन के लिए दिसंबर 2025 में आयोजित हुई मिनी ऑक्शन में सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी रहे प्रशांत वीर रणजी ट्रॉफी के एक मुकाबले में फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए हैं। प्रशांत वीर को सीएसके ने 14.2 करोड़ रुपए में खरीदा था। यूपी का यह 20 वर्षीय ऑलराउंडर इन दिनों यूपी के लिए ही रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट खेल रहा है। गुरुवार को लखनऊ में झारखंड के खिलाफ मुकाबले में उन्हें कंधे में चोट लग गई।

कितना सीरियस है वीर की इंजरी?

प्रशांत वीर फील्डिंग के दौरान एक गेंद को रोकने के प्रयास में चोट खा बैठे। यह चोट लंच से ठीक पहले 30वें ओवर में लगी। झारखंड के शिखर मोहन के एक शॉट को रोकने के लिए उन्होंने मिड-ऑफ पर अपने दाईं ओर डाइव लगाई। हालांकि वह गेंद को रोकने में कामयाब रहे, लेकिन उनका दाहिना कंधा चोटिल हो गया। उन्हें ग्राउंड पर काफी देर तक लेटे हुए देखा गया। इस दौरान उन्हें तुरंत पेन-रिलीफ स्प्रे दिया गया। इसके बाद उन्हें स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया। जब वह वापस आए, तो उनका हाथ स्लिंग में था। उनके मैच में आगे खेलने की संभावना बहुत कम है।

अभिषेक शर्मा को ODI वर्ल्ड कप 2027 में मिलेगा मौका? टीम इंडिया के मैनेजमेंट को पूर्व क्रिकेटर की सलाह

प्रशांत की चोट CSK के लिए चिंता का विषय

प्रशांत वीर की यह चोट चेन्नई सुपर किंग्स के लिए चिंता का विषय हो सकती है, क्योंकि सीएसके ने ही इस ऑलराउंडर को IPL 2026 के लिए मिनी ऑक्शन में 14.2 करोड़ रुपए में खरीदा था। प्रशांत सबसे महंगे अनकैप्ड प्लेयर रहे थे। espncricinfo की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रशांत की चोट कितनी सीरियस है यह तो स्कैन की रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा, लेकिन कम से कम 3 हफ्ते के लिए वह मैदान से दूर रह सकते हैं। हालांकि IPL 2026 के शुरू होने में अभी 2 महीने के करीब का समय है।

जडेजा का विकल्प हो सकते हैं वीर

दिसंबर 2025 में हुए मिनी ऑक्शन में प्रशांत वीर आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी रहे थे। प्रशांत वीर के पिता शिक्षा मित्र हैं। घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन करने वाला यूपी का यह ऑलराउंडर पर चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) में रविंद्र जडेजा के विकल्प के रूप में देखा जा रहा है। सीएसके ने पिछले महीने नवंबर में रविंद्र जडेजा को राजस्थान रॉयल्स के साथ ट्रेड कर लिया था।

बाएं हाथ के स्पिन-बॉलिंग ऑलराउंडर

प्रशांत वीर बाएं हाथ के स्पिन-बॉलिंग ऑलराउंडर हैं। यूपी के अमेठी में 24 नवंबर 2005 को जन्में वाले प्रशांत वीर ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में कई लोगों को प्रभावित किया। अमेठी के संग्रामपुर ब्लॉक के रहने वाले प्रशांत वीर ने घरेलू टी20 टूर्नामेंट में अब तक सात पारियों में नौ विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने छह पारियों में 112 रन भी बनाए, जिसमें तीन बार नाबाद पवेलियन लौटे।