United Arab Emirates T20I Tri-Series 2025 Point Table: यूनाइटेड अरब अमीरात ट्राई सीरीज 2025 के चौथे लीग मैच में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को चौंकाते हुए 18 रन से हरा दिया। इस मैच में पाकिस्तान को हार तो मिली ही साथ ही साथ अंकतालिका में भी वो पहले स्थान से दूसरे स्थान पर आ गया।

अफगानिस्तान के खिलाफ पाकिस्तान को जीत के लिए 170 रन का टारगेट मिला था, लेकिन सलमान आगा की टीम के बल्लेबाज राशिद खान की टीम के गेंदबाजों के आगे सरेंडर हो गए और 20 ओवर में 9 विकेट पर 151 रन की बना पाए। पाकिस्तान की इस टूर्नामेंट में ये तीसरे मैच में पहली हार रही तो वहीं अफगानिस्तान की तीसरे मैच में दूसरी जीत रही।

पाकिस्तान अंकतालिका में दूसरे नंबर पर पहुंचा

अफगानिस्तान से हारने के बाद पाकिस्तान के 3 मैचों में 4 अंक हैं और ये टीम अंकतालिका में दूसरे नंबर पर आ गई जबकि अफगानिस्तान के 3 मैचों में अब 4 अंक हैं और ये टीम पहले स्थान पर आ गई। पहले 3 मैचों में पाकिस्तान और अफगानिस्तान को एक-एक मैचों में हार मिली है। अफगानिस्तान का रन रेट अभी +1.400 है जबकि हार के बाद पाकिस्तान का रन रेट +0.325 है।

अफगानिस्तान समान अंक होने के बावजूद बेहतर रन रेट के आधार पर अफगानिस्तान अब पाकिस्तान को नीचे छोड़ नंबर वन पर पहुंच गया। वहीं यूएई की बात करें तो इस टीम ने अबू तक 2 मैच खेले हैं और दोनों ही मैच में इस टीम को हार मिली है और इस टीम के अब तक एक भी अंक नहीं हैं और ये टीम तीसरे पायदान पर है जबकि यूएई का रन रेट -1.725 है।

ट्राई सीरीज के 4 मैच के बाद अंकतालिका

टीममैचजीतहारटाईनो रिजल्ट</td>अंकरन रेट
अफगानिस्तान3210041.4
पाकिस्तान3210040.325
यूएई202000-1.725