Anurag Thakur on Wrestlers Protest: जंतर-मंतर पर 23 अप्रैल से धरने पर बैठे पहलवानों की मांगे धीरे-धीरे पूरी होती जा रही हैं। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर पहले रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन शोषण की एफआईआर दर्ज हुई। वहीं आईओए के फैसले के बाद शनिवार को एड-हॉक कमेटी ने फेडरेशन का सारा काम-काम अपने हाथों में ले लिया। इसी कारण अब खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने पहलवानों से धरना खत्म करने की अपील की है।
कमेटी सुन रही है खिलाड़ियों की बातें
हमीरपुर में एक कार्यक्रम के दौरान अनुराग ठाकुर ने इस बारे में बात की। उन्होंने कहा, ‘कमेटी बनाई जा चुकी है जो कि उनकी बातें सुन रही है। इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन की बनाई गई एड-हॉक कमेटी रेसलिंग फेडरेशन का काम देख रही है। खिलाड़ियों के ट्रायल्स भी शुरू हो चुके हैं।’ खेल मंत्रालय ने ही जनवरी के महीने में ओवरसाइट कमेटी बनाई थी।
अनुराग ठाकुर बोले- धरना खत्म करें पहलवान
धरने पर बैठ दिग्गज पहलवानों से अपील करते हुए उन्होंने कहा, ‘सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है। दिल्ली पुलिस ने एफआई दर्ज कर ली है और बयान ले रही है। मजिस्ट्रेट के सामने भी बयान लिए जा रहे हैं। पहलवानों को देश के कानून पर भरोसा होना चाहिए और उन्हें यह धरना बंद कर देना चाहिए।’
दिल्ली पुलिस की जांच है जारी
पहलवानों को राउज एवेन्यू कोर्ट में दायर शिकायत के बाद दिल्ली पुलिस से जांच का स्टेटस मांगा गया था. पुलिस ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि मामले की जांच के लिए एक स्पेशल इनवेसटिगेशन टीम (SIT) गठित की गई है। नाबालिग शिकायतकर्ता का बयान भी मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज कराया गया है। पहलवानों को अब भी संतोष नहीं है। वह साफ कह चुके हैं कि वह तब तक धरना खत्म नहीं करेंगे जबतक बृजभूषण सिंह गिरफ्तार न हो जाए। हालांकि वह लगातार यह भी कह रहे हैं कि उन्हें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है।