अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में शुक्रवार (16 जनवरी) को बड़ा उलटफेट देखने को मिला। अफगानिस्तान ने 2014 के चैंपियन साउथ अफ्रीका को 28 रनों से हरा दिया। साउथ अफ्रीका की टीम 267 के लक्ष्य के जवाब में 238 रन ही बना पाई। वहीं इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ 212 रनों के लक्ष्य का बचाव कर लिया। इंग्लैंड को 37 रनों से जीत मिली। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया ने आयरलैंड के खिलाफ आसान जीत के साथ सफर की शुरुआत की।
अफगानिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका
फैसल शिनोजादा, खालिद अहमदजई और उजैरउल्लाह नियाजई के अर्धशतकों और शानदार गेंदबाजी की बदौलत अफगानिस्तान ने विंडहोक में अंडर-19 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका को चौंका दिया। 267 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका ने 40 ओवर में 5 विकेट पर 175 रन बना लिए थे। जेसन रोल्स 97 रन पर खेल रहे थे। वह अगले ओवर में 98 रन पर रन आउट हो गए।
साउथ अफ्रीका को 24 गेंदों में 39 रन चाहिए थे
इसके बाद साउथ अफ्रीका जरूरी रन रेट से रन बनाने में संघर्ष करती रही। कॉर्ने बोथा के कुछ बड़े शॉट्स लगाए और साउथ अफ्रीका को 24 गेंदों में 39 रन चाहिए थे। लेकिन खातिर स्टैनिकजई ने 47वें ओवर के आखिर में बोथा को कैच आउट कराया। साउथ अफ्रीका का स्कोर 8 विकेट पर 237 रन हो गया। इसके बाद उन्होंने 48वें ओवर में अपने आखिरी दो विकेट गंवा दिए और अफगानिस्तान को जीत मिल गई।
मुस्तफिजुर विवाद के बाद पहली बार आमने-सामने होंगे भारत-बांग्लादेश, टॉप पर रहना चाहेगी टीम इंडिया
अहमदजई और शिनोदादा के 152 रनों की साझेदारी
अफगानिस्तान के लिए ओपनर अहमदजई और शिनोदादा ने उस्मान सादात के जल्दी आउट होने के बाद बड़े स्कोर की नींव रखी और दूसरे विकेट के लिए 152 रन जोड़े। बयांडा माजोला ने 35वें ओवर में अहमदजई को 74 रन पर आउट करके यह साझेदारी तोड़ी। शिनोदादा भी अगले ओवर में आउट हो गए। इससे अफगानिस्तान का स्कोर 183 रन पर 3 विकेट हो गया।
माजोला और बोथा ने तीन-तीन विकेट लिए
नियाजई ने लय को बिगड़ने नहीं दिया और विकेट गिरने के बावजूद 51 गेंद पर 51 रन बनाकर अफगानिस्तान का स्कोर 266 तक पहुंचाया। माजोला और बोथा ने तीन-तीन विकेट लिए। साउथ अफ्रीका के ओपनर जल्दी आउट हो गए, लेकिन रोल्स ने दूसरे बल्लेबाजों से ज्यादा साथ न मिलने के बावजूद उम्मीदें बनाए रखीं। हालांकि, उनकी पारी काफी साबित नहीं हुई।
इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान
पाकिस्तान के कप्तान फरहान यूसुफ को दूसरे छोर से साथ नहीं मिला और इंग्लैंड के खिलाफ 211 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 85 रन पर 6 विकेट गिर गए। यूसुफ ने 86 गेंदों में 65 रन बनाए, लेकिन पाकिस्तान की तरफ से दूसरा सबसे बड़ा स्कोर मोमिन कमर का नाबाद 18 रन था। आखिरकार टीम 173 रन पर ऑल आउट हो गई और इंग्लैंड ने 37 रन से जीत के साथ अभियान की शुरुआत की।
फाल्कनर-अल्बर्ट की अर्धशतकीय साझेदारी
इंग्लैंड ने 16वें ओवर में 67 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद नंबर 5 पर कैलेब फाल्कनर बल्लेबाजी करने आए। धीमी पिच पर इंग्लैंड का स्कोर जल्द ही 19 ओवर के 90 रन पर 4 विकेट हो गया। फिर फाल्कनर ने राल्फी अल्बर्ट के साथ पांचवें विकेट के लिए 80 रन जोड़े। इस साझेदारी में उन्होंने 50 रन बनाए। इस दौरान 29वें ओवर में 50 गेंद पर अर्धशतक पूरा किया।
फाल्कनर 73 गेंदों पर 66 रन बनाकर आउट हुए
चार ओवर बाद अहमद हुसैन ने अल्बर्ट को 25 रन पर आउट करके साझेदारी को तोड़ा। उन्होंने दस ओवर में 38 रन देकर 3 विकेट लिए। इसके तुरंत बाद फाल्कनर 73 गेंदों पर 66 रन बनाकर आउट हो गए। इंग्लैंड की बाकी टीम जल्दी ही आउट हो गई। इसके बाद एलेक्स ग्रीन और जेम्स मिंटो ने 9वें ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 3 विकेट पर 28 रन कर दिया। इसके बाद हुसैन और यूसुफ ने 26 रन जोड़कर पाकिस्तान को संभालने की कोशिश की।
यूसुफ ने पाकिस्तान की उम्मीदों को जिंदा रखा
यूसुफ और हुजैफा अहसान ने 23 रन की साझेदारी की। निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ बैटिंग करते हुए यूसुफ ने पाकिस्तान की उम्मीदों को जिंदा रखा, लेकिन जब वह मिंटो की गेंद पर कैच आउट हुए तो पाकिस्तान को जीतने के लिए दो विकेट बाकी रहते 67 रन और चाहिए थे। यह पाकिस्तान के निचले क्रम के बल्लेबाजों के लिए बहुत ज्यादा साबित हुआ। अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 की अंक तालिका देखने के लिए क्लिक करें।
