IND vs AUS T20 Series: दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी कोरोना के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर होने के बाद टीम में उमेश यादव को चुना गया। दाएं हाथ के 34 साल के इस गेंदबाज ने साल 2012 में टी20 आई में डेब्यू किया था। इसके बाद से वह अबतक सिर्फ 7 मैच ही खेल पाए हैं, ऐसे में जब उनकी टीम में वापसी हुई तो लोगों को हैरानी हुई। उमेश को डेब्यू के बाद 6 साल तक कोई टी20 आई मैच खेलने को नहीं मिला।
साल 2018 में उमेश को 5 टी-20 मैच खेलने को मिला। इसके बाद साल 2019 में वह सिर्फ एक टी-20 मैच खेले। उनका इस फॉर्मेट में कितना साधारण प्रदर्शन रहा है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि आखिरी 4 मैचों में उन्होंने 155 रन रन लुटाए हैं और सिर्फ 4 विकेट लिए। किसी भी मैच में उनकी इकोनॉमी 9 से नीचे नहीं रही। उन्होंने अपना आखिरी टी-20 मैच ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाफ फरवरी 2019 में खेला था। उस मैच में उन्होंने 35 रन लुटाए थे और कोई विकेट नहीं लिया था।
उमेश ने 7 टी-20 मैचों में 9 विकेट लिए हैं। उनका औसत 24.33 और इकोनॉमी 8.76 की रही है। स्ट्राइक रेट 16.6 की रही है। इसका मतलब है कि वह 24 से ज्यादा रन खर्चने के बाद एक विकेट लेते हैं। प्रति ओवर लगभग 9 रन देते हैं और लगभग 3 ओवर करने के बाद बाद विकेट लेते हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज शुरू होने से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि उमेश का चयन आईपीएल 2022 में उनके प्रदर्शन को देखते हुए हुआ।
आईपीएल 2022 के प्रदर्शन पर गौर करें तो कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) की ओर से खेलते हुए उमेश ने 12 मैचों में 21.19 की औसत और 7.06 की इकॉनमी और 18 की स्ट्राइक रेट से 16 विकेट लिए। 23 रन देकर 4 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। उन्होंने 288 गेंदों पर 339 रन खर्चे। वहीं अपनी रफ्तार से सनसनी मचाने वाले उमरान मलिक ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए आईपीएल 2022 में 14 मैचौं में 20.18 की औसत 9.03 की इकॉनमी और 13.41 की स्ट्राइक रेट से 22 विकेट झटके।