अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में टीम इंडिया 10 फरवरी (रविवार) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना खिताब बचाने के लिए उतरेगी। 5 बार की चैंपियन टीम इंडिया सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को मात देकर फाइनल में पहुंची है तो वहीं ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हराकर फाइनल में जगह बनाई है। उदय सहारन की कप्तानी में भारतीय टीम फाइनल से पहले जीत की प्रबल दावेदार मानी जा रही है क्योंकि खुद कप्तान के साथ-साथ पूरी टीम इस वक्त बेहतरीन लय में है।

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने क्लासेन को बताया टी20 का बॉस, भारतीय फैंस ने सूर्या की दिलाई याद

विरासत का नहीं है जबाव- उदय

खिताबी मुकाबले से पहले भारतीय कप्तान उदय सहारन कहा है कि वह फाइनल का दबाव बिल्कुल महससू नहीं कर रहे हैं। टूर्नामेंट के हाईएस्ट स्कोरर उदय ने कहा है कि उन पर या फिर उनकी टीम पर इस बात का दबाव नहीं है कि भारत पहले 5 बार विश्व कप जीता चुका है। बता दें कि उदय सहारन की तुलना भारतीय टीम के उन दिग्गज खिलाड़ियों से की जा रही है जो अंडर-19 विश्व कप के जरिए ही भारतीय टीम में आए हैं। इनमें मोहम्मद कैफ, विराट कोहली, शुबमन गिल और रवींद्र जड़ेजा का नाम शामिल है।

गिल और विराट को आइडल मानते हैं उदय

इन दिग्गज खिलाड़ियों से तुलना किए जाने के बाद उदय सहारन का कहना है कि इन सितारों से मेरी तुलना सही नहीं है। मैं अभी बहुत नीचे हूं, मुझे अपनी टीम को इस फाइनल में जिताना है। उन्होंने कहा कि टीम का हर खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर टीम को जिताने की ही कोशिश करेगा। उदय ने पीटीआई से बातचीत के दौरान कहा है कि वह मौजूदा समय में विराट कोहली और शुभमन गिल से काफी प्रेरित हैं। कोहली को टीम इंडिया का किंग और गिल को प्रिंस कहा जाता है।

IND vs ENG: बुमराह को अनूठा बताने वाले इस पूर्व कंगारू दिग्गज ने बताया, जेम्स एंडरसन में कितना क्रिकेट है शेष

धोनी के रोल में दिखेंगे उदय!

उदय सहारन ने इस दौरान बताया कि वह फाइनल में किस माइंडसेट के साथ उतर रहे हैं। उन्होंने कहा, “फाइनल के लिए हमारा कुछ खास प्लान नहीं है। मैं मैच में बस शांत रहकर खेल को महत्वपूर्ण समझता हूं। मुझे लगता है कि मैं अभी जैसे शांत रहकर सिर्फ दिमाग को काम पर लगाकर रखता हूं ठीक उसी तरह भविष्य में भी ऐसा करूंगा। उदय ने कहा कि मैंने फिनिशर का रोल अदा करने का फैसला किया है और आगे भी टीम को जीत तक ले जाने की जिम्मेदारी निभाने की कोशिश करूंगा। भारत के लिए यह रोल धोनी ने बखूबी निभाया है।