U19 world cup 2026: आयुष म्हात्रे की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 के अपने तीनों लीग मैच जीत लिए और शान के साथ सुपर सिक्स में पहुंच गई। भारत ने अपने आखिरी लीग मैच में न्यूजीलैंड को बुरी तरह से 7 विकेट से हरा दिया। भारत अपने तीनों मैच जीतकर ग्रुप बी की अंकतालिका में पहले स्थान पर रही।

भारत को अब सुपर सिक्स के मुकाबले खेलने हैं और इसमें टीम इंडिया का सामना दो टीमों के साथ होगा। भारत को सुपर सिक्स में अपना पहला मैच 27 जनवरी को बुलावायो में ही जिम्बाब्वे अंडर 19 टीम के साथ खेलना है। वहीं सुपर सिक्स में भारत का सामना पाकिस्तान की टीम के साथ एक फरवरी को होगा और दोनों टीमों के बीच ये मैच बुलावायो में ही खेला जाएगा। भारतीय समय के मुताबिक ये दोनों मुकाबले दोपहर 1.00 बजे से खेले जाएंगे।

IND vs NZ: भारत अब पाकिस्तान को पीछे छोड़ बना नंबर 1; 200 प्लस स्कोर चेज करते हुए मचा दिया तहलका

सुपर सिक्स राउंड में भारत के मुकाबले का पूरा शेड्यूल

भारत बनाम जिम्बाब्वे- 27 जनवरी, बुलावाओ (भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजे)
भारत बना पाकिस्तान- 1 फरवरी, बुलावाओ (भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजे)

सुपर सिक्स मैचों का पूरा शेड्यूल

25 जनवरी 2026 – ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका – नामीबिया क्रिकेट ग्राउंड, विंडहोक
25 जनवरी 2026 – वेस्ट इंडीज बनाम आयरलैंड – हाई परफॉर्मेंस ओवल, विंडहोक
26 जनवरी 2026 – अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका – नामीबिया क्रिकेट ग्राउंड, विंडहोक
28 जनवरी 2026 – ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्ट इंडीज – हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे
29 जनवरी 2026 – दक्षिण अफ्रीका बनाम श्रीलंका – क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो
30 जनवरी 2026 – अफगानिस्तान बनाम आयरलैंड – हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे
26 जनवरी 2026 – इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश – क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावेयो
27 जनवरी 2026 – पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड – हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे
27 जनवरी 2026 – भारत बनाम जिम्बाब्वे – क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो
30 जनवरी 2026 – न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड – क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो
31 जनवरी 2026 – बांग्लादेश बनाम जिम्बाब्वे – हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे
1 फरवरी 2026 – भारत बनाम पाकिस्तान – क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो

IND U19 vs NZ U19: वैभव ने 173 की स्ट्राइक रेट से बनाए इतने रन, बड़ी पारी से चूके पर तोड़ा सरफराज का रिकॉर्ड