U19 World Cup 2024 Final, Ind vs Aus: अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में भारत के कप्तान उदय सहारन का बल्ले के साथ सबसे उम्दा प्रदर्शन रहा। वहीं इस टीम के धाकड़ बल्लेबाज और सरफराज खान के भाई मुशीर खान ने भी जमकर रन बनाए। उदय सहारन इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर रहे तो वहीं मुशीर खान इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर रहे। हालांकि फाइनल में कप्तान उदय और मुशीर खान दोनों ने निराश किया जबकि इससे पहले दोनों का प्रदर्शन काफी निरंतर रहा था।

उदय सहारन रहे टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर

भारतीय कप्तान उदय सहारन अंडर19 वर्ल्ड कप 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे और उन्होंने 7 मैचों की 7 पारियों में 56.71 की औसत के साथ 397 रन बनाए। वह भारत की तरफ से इस टूर्नामेंट में भी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उदय सहारन ने 7 मैचों में एक शतक लगाया और 3 अर्धशतकीय पारी खेली और उनका बेस्ट स्कोर 100 रन रहा। इस दौरान उन्होंने 27 चौके और 2 छक्के लगाए।

मुशीर खान ने भी किया प्रभावित

अंडर19 वर्ल्ड कप के इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर मुशीर खान रहे जिनके बल्ले से 7 मैचों की 7 पारियों में 360 रन निकले। मुशीर खान का औसत इस सीजन में 60.00 की रहा जबकि उन्होंने 2 शतक और एक अर्धशतक लगाया। उनका बेस्ट स्कोर 131 रन रहा और उन्होंने कुल 32 चौके और 8 छक्के जड़े। वह भारत की तरफ से इस सीजन में रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर रहे।