U19 Asia Cup 2025 Points Table: अंडर-19 एशिया कप 2025 में सोमवार को ग्रुप बी में दो मुकाबले खेले गए। नेपाल अंडर 19 टीम का सामना बांग्लादेश के साथ हुआ जिसमें नेपाल की टीम को 7 विकेट से हार मिली तो वहीं श्रीलंका का मुकाबला अफगानिस्तान के साथ हुआ और इस मैच को श्रीलंका की टीम ने 2 विकेट से जीता।

बांग्लादेश और श्रीलंका की टीम ने अपने-अपने मैच जीतकर अंकों में इजाफा किया और दोनों टीमों के अब 4-4 अंक हो गए हैं जबकि नेपाल और अफगानिस्तान का अब तक खाता नहीं खुल पाया है। श्रीलंका और बांग्लादेश की टीम ने अब तक दो-दो मैच खेले हैं और इन टीमों ने लगातार दोनों ही मुकाबले जीते हैं।

आयुष महात्रे नंबर 5 पर खिसके, इशान किशन दूसरे स्थान पर; SMAT 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज

ग्रुप बी में श्रीलंका पहले स्थान पर

अफगानिस्तान को हराने के बाद श्रीलंका की टीम ग्रुप बी की अंकतालिका में अब पहले स्थान पर मौजूद है जबकि नेपाल को हराने के बाद बांग्लादेश की टीम दूसरे स्थान पर है। दोनों टीमों के 4-4 अंक हैं, लेकिन नेट रन रेट के आधार पर श्रीलंका पहले स्थान पर है। श्रीलंका का नेट रन रेट अभी 1.848 है जबकि बांग्लादेश का रन रेट 1.558 है। ग्रुप ए की बात करें तो भारत 4 अंक के साथ पहले स्थान पर है जबकि पाकिस्तान की टीम 2 अंक के साथ दूसरे नंबर पर है साथ ही भारत सेमीफाइनल के लिए क्वलीफाई कर चुका है।

नेपाल-बांग्लादेश, श्रीलंका-अफगानिस्तान मैच के बाद अंकतालिका

ग्रुप बी की अंकतालिका

टीममैचजीतहारअंकरन रेट
SL1922041.848
BAN1922041.558
AFG192020-0.137
NEP192020-3.401

ग्रुप ए की अंकतालिका

टीममैचजीतहारअंकरन रेट
IND19 (Q)22043.273
PAK1921122.091
UAE192112-1.608
MAL192020-3.866