5 अक्टूबर से भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले वनडे विश्व कप से पहले न्यूजीलैंड की टीम में दो घातक गेंदबाजों की वापसी हो गई है। दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ 30 अगस्त से शुरू होने वाली 4 मैचों की वनडे सीरीज के लिए तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और काइल जैमीसन 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा हैं। दोनों गेंदबाज लंबे समय बाद टीम में लौटे हैं। विश्व कप से पहले इनकी वापसी इस बात के संकेत हैं कि दोनों वर्ल्ड कप में भी नजर आ सकते हैं।
लंबे समय बाद लौटे बोल्ट और जैमीसन
ट्रेंट बोल्ट ने अपना आखिरी वनडे सितंबर 2022 में और काइल जैमीसन ने अप्रैल 2022 में खेला था। काइल जैमीसन पीठ की चोट के कारण लंबे समय से टीम से बाहर थे। उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भी टीम में चुना गया है। ट्रेंट बोल्ट का टीम में लौट आना आगामी विश्व कप के लिहाज से टीम इंडिया के लिए बुरा समाचार है, क्योंकि वनडे फॉर्मेट में ट्रेंट बोल्ट के भारत के खिलाफ आंकड़े काफी अच्छे हैं।
ट्रेंट बोल्ट के भारत के खिलाफ आंकड़े
रफ्तार के सौदागर ट्रेंट बोल्ट ने भारत के खिलाफ 13 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 24.58 और 4.70 की इकॉनोमी से रन देते हुए 24 विकेट झटके हैं। 21/5 उनका भारत के खिलाफ बेस्ट प्रदर्शन है। बोल्ट ने भारत के खिलाफ भारत में ही 7 वनडे खेले हैं, जिसमें उन्होंने 10 विकेट हासिल किए हैं। बात करें बोल्ट के ओवरऑल करियर की तो उन्होंने 11 साल के करियर में 99 वनडे खेले हैं, जिसमें उन्होंने 187 विकेट लिए हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम
टॉम लैथम (कप्तान), फिन एलन, ट्रेंट बोल्ट, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, एडम मिल्ने, डेरिल मिशेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, टिम साउथी, विल यंग